Indian Navy recruitment 2024 : इंडियन नेवी ने आईटीआई की योग्यता प्राप्त करनेवाले भारतीय उम्मीदवारों से अप्रेंटिसशिप के 275 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. अप्रेंटिस की अवधि एक वर्ष है. यह ट्रेनिंग नेवल डॉकयार्ड अप्रेंटिस स्कूल, विशाखापत्तनम में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग बैच 2025-26 के लिए अप्रेंटिसशिप अधिनियम 1961 और समय-समय पर संशोधित अप्रेंटिसशिप नियम 1992 के अनुसार आयोजित की जायेगी.
पदों का विवरण
अप्रेंटिस के कुल 275 पदों में मेकेनिक डीजल के 25, मशीनिस्ट के 10, मेकेनिक के 10, फाउंड्रीमैन के 5, फिटर के 40, पाइप फिटर के 25, मेकेनिक मशीन टूल मेंटेनेंस के 5, इलेक्ट्रीशियन के 25, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक के 10, इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक के 25, वेल्डर के 13, शीट मेटल वर्कर के 27, शिपराइट के 22, पेंटर के 13, मेकेनिक मेकाट्रॉनिक्स के 10 और कोपा के 10 पदों पर मौका दिया जायेगा.
आप कर सकते हैं आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ मैट्रिकुलेशन/ एसएससी पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों से आईटीआई की योग्यता प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा : उम्मीदवार की आयु 14 से 18 वर्ष के बीच होना चाहिए.
इसे भी पढ़ें : NTPC recruitment 2024 : असिस्टेंट ऑफिसर (सेफ्टी) के 50 पदों पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स से मांगे गये हैं आवेदन
स्टाइपेंड
एक वर्षीय अप्रेंटिसशिप के दौरान एक वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार को 7700 रुपये और दो वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त करनेवाले उम्मीदवार को 8050 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा.
जानें चयन प्रक्रिया के बारे में
अप्रेंटिसशिप के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्राप्त आवेदन पत्रों की शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन, ओरल टेस्ट एवं मेडिकल एग्जामिनेशन के माध्यम से किया जायेगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए जारी की गयी अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को सबसे पहले नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम (NAPS) के तहत अनिवार्य रूप से www.apprenticeshipindia.gov.in पोर्टल पर स्वयं को ऑनलाइन रजिस्टर करना होगा. इसके बाद होम पेज पर अप्रेंटिस अपॉर्चुनिटीज के विकल्प पर क्लिक करना होगा. मेनू में सर्च बाई इस्टैब्लिशमेंट नेम का विकल्प चुनना होगा. नेवल डॉकयार्ड इस्टैब्लिशमेंट आईडी: E08152800002 के माध्यम से इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. ऑनलाइन आवेदन करने की चरण दर चरण प्रक्रिया का विवरण जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.
अंतिम तिथि : 2 जनवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.joinindiannavy.gov.in/files/designated_trade_apprentices_2025_26.pdf