Indian Navy recruitment 2025 : इंडियन नेवी में एसएससी के माध्यम से भरे जायेंगे ऑफिसर के 270 पद
इंडियन नेवी ने शार्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इच्छुक उम्मीदवार 25 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं. रिक्तियों के बारे में विस्तार से जानें यहां...
Indian Navy recruitment 2025 : इंडियन नेवी ने देश के अविवाहित पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों से शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के तहत 270 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं. यह एसएससी कोर्स जनवरी 2026 से भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए), एझिमाला, केरल में शुरू किया जायेगा.
कुल पद 270
एसएससी ऑफिसर
एग्जीक्यूटिव ब्रांच 60
पायलट 26
नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर 22
एयर ट्रैफिक कंट्रोलर 18
लॉजिस्टिक्स 28
एजुकेशन 7
इंजीनियरिंग ब्रांच 38
इलेक्ट्रिकल ब्रांच 45
नेवल कंस्ट्रक्टर 18
आवश्यक योग्यता
एग्जीक्यूटिव ब्रांच, पायलट, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर, एयर ट्रैफिक कंट्रोलर पदों के लिए किसी भी डिसिप्लिन में 60 प्रतिशत अंकों के साथ बीई/बीटेक डिग्री प्राप्त करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. लॉजिस्टिक्स के लिए बीई/बीटेक साथ एमबीए या स्नातक के साथ फाइनेंस/ लॉजिस्टिक्स, सप्लाई चेन मैनेजमेंट आदि में पीजी डिप्लोमा करनेवाले आवेदन के पात्र हैं. अन्य पदों के लिए निर्धारित योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : World Radio Day 2025 : आवाज में है दम, तो आरजे बनने की ओर बढ़ाएं कदम
आयु सीमा
एग्जीक्यूटिव ब्रांच, इंजीनियरिंग ब्रांच, इलेक्ट्रिकल ब्रांच, नेवल कंस्ट्रक्टर एवं लॉजिस्टिक्स पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2001 से 1 जुलाई, 2006 के बीच हुआ हो. पायलट, नेवल एयर ऑपरेशंस ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2002 से 1 जुलाई, 2007 के बीच हुआ हो. अन्य पदों के लिए आवेदन करनेवाले उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी, 2001 से 1 जुलाई, 2005 के बीच का होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
भारतीय नौसेना एसएससी ऑफिसर पदों पर बहाली एसएसबी साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जायेगी. अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को जनवरी 2026 से शुरू होनेवाले एसएससी कोर्स के लिए नौसेना अकादमी (आईएनए) एझिमाला, केरल भेजा जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार वेबसाइट join Indiannavy.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 25 फरवरी, 2025.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.joinindiannavy.gov.in/files/job_instructions/1737630529_234929.pdf