Indian States With Most Engineering Colleges: टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज में लेना चाहते हैं एडमिशन, ये जगहें होगी खास
Indian States With Most Engineering Colleges: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग करने की चाह रखने वालों के लिए खास है महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक. इन राज्यों में सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं.
Indian States With Most Engineering Colleges: भारत में इंजीनियरिंग के लिए बहुत सारे कॉलेज मशहूर हैं, जिनमें आईआईटी, एनआईटी और बीआईटी शामिल हैं. लेकिन इनके अलावा भी देश के विभिन्न राज्यों में अनेकों इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं. अगर आप 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद इंजीनियरिंग करना चाहते हैं और बेस्ट कॉलेजों की तलाश में है. तो आपको हम बताने वाले हैं देश के कुछ ऐसे राज्यों के बारे में, जहां सबसे अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं.
तमिलनाडु (Tamilnadu)
इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए सबसे उपयुक्त राज्य है तमिलनाडु. तमिलनाडु के चेन्नई में स्थित आईआईटी मद्रास भारत का सबसे शीर्ष शिक्षण संस्थान और इंजीनियरिंग कॉलेज है. तमिलनाडु में 1200 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज है. इनमें 1128 प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ 149 गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं.
तमिलनाडु के सभी इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन की प्रक्रिया अलग है. एनआईआरएफ रैंकिंग में शीर्ष पर रहने वाले आईआईटी मद्रास में एडमिशन लेने के लिए आपको जेईई की परीक्षा पास करनी होगी.
महाराष्ट्र (Maharashtra)
इंजीनियरिंग में दाखिला लेने के लिए महाराष्ट्र एक बेहतरीन राज्य है. यहां आपको कई टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज मिल जाएंगे. आईआईटी बॉम्बे से लेकर डिफेंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस टेक्नोलॉजी तक कई इंजीनियरिंग कॉलेज महाराष्ट्र की शान हैं. महाराष्ट्र में लगभग 1100 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं, जिनमें 984 प्राइवेट और 120 गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शामिल हैं.
इन कॉलेजों की फीस और एडमिशन प्रक्रिया एक दूसरे से काफी अलग है. एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 में तीसरे स्थान पर रहा आईआईटी बॉम्बे महाराष्ट्र में स्थित सबसे बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज है.
Also Read:IIT Bombay 2024: साइंटिस्ट पदों के लिए निकली वैकेंसी, 75 हजार तक मिलेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh)
इंजीनियरिंग में एडमिशन लेने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य भी एक अच्छा ऑप्शन है. उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित आईआईटी कानपुर भारत के पांच शीर्ष शिक्षण संस्थानों में से एक है. यह कॉलेज इंजीनियरिंग करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन है. उत्तर प्रदेश में 550 से अधिक इंजीनियरिंग कॉलेज मौजूद हैं.
इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में लगभग 428 सरकारी कॉलेज और 137 प्राइवेट संस्थान शामिल हैं. एनआईआरएफ रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का आईआईटी कानपुर पूरे देश में चौथे नंबर का बेस्ट इंजीनियरिंग कॉलेज है.
Also Read: IIM Calcutta : आईआईएम कलकत्ता ने कैट 2024 के उम्मीदवारों को फर्जी वेबसाइटों से बचने की दी सलाह
जरूर देखें: