Loading election data...

International Day of Happiness पर जानें World Happiness Report में क्या है भारत का स्थान

International Day of Happiness 2024: हर साल आज के दिन यानी 20 मार्च को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस मनाती है. विश्व खुशहाली रिपोर्ट आ गई है, और एक बार फिर नॉर्डिक देश सबसे ज्यादा स्कोर के साथ टॉप पर हैं. जानें भारत की क्या है पोजिशन

By Shaurya Punj | March 20, 2024 12:06 PM

International Day of Happiness 2024: अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day of Happiness) हर साल आज यानी 20 मार्च को मनाया जाता है. टरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस के जरिए लोगों की खुशी और मेंटल हेल्थ को प्राथमिकता दिए जाने पर जोर दिया जाता है. आज हम आपको इस खास दिन पर आपको बताने वाले हैं वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के अनुसार भारत का स्थान कौन सा है.

लगातार सातवीं बार फिनलैंड बना विश्व का सबसे खुशहाल देश

बुधवार को प्रकाशित संयुक्त राष्ट्र की विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2024 में शीर्ष पर रहकर फिनलैंड ने लगातार सातवें साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब बरकरार रखा है. डेनमार्क, स्वीडन और आइसलैंड जैसे अन्य नॉर्डिक देश भी शीर्ष 10 में शामिल थे.

World Happiness Report 2024: जानें क्या है भारत की रैंकिंग

विश्व खुशहाली रिपोर्ट 2024 में 4.054 के औसत जीवन मूल्यांकन के साथ भारत 126वें स्थान पर है, जो पिछले वर्ष की स्थिति पर कायम है. पड़ोसी देश पाकिस्तान और श्रीलंका क्रमशः 108वें और 128वें स्थान पर हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि सबसे खुशहाल देशों में अब दुनिया का कोई भी सबसे बड़ा देश शामिल नहीं है.वैवाहिक स्थिति, सामाजिक जुड़ाव और शारीरिक स्वास्थ्य जैसे कारक भारत में वृद्ध लोगों के बीच जीवन संतुष्टि का निर्धारण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश

Next Article

Exit mobile version