International Day Of Happiness 2024 आज, ये है दुनिया का सबसे खुशहाल देश, जानें एशियन कंट्री में कौन है टॉप पर

International Day Of Happiness 2024: 20 मार्च को संयुक्त राष्ट्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day of Happiness) के रूप में मनाया जाता है. आपको बता दें खुशियों के महत्व को समझते हुए संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 12 जुलाई 2012 को प्रसन्नता दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाने का संकल्प लिया, इसके बाद 20 मार्च 2013 से इंटरनेशनल डे ऑफ हैप्पीनेस की शुरुआत हुई.

By Shaurya Punj | March 20, 2024 1:10 PM
an image

International Day Of Happiness 2024: दुनिया भर में हर साल आज यानी 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day of happiness) मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस हर साल मनाए जाने का मुख्य कारण लोगों को इस तथ्य के बारे में समझना है कि विश्व में कितने ऐसे लोग है जो खुशियों की कमी के साथ अपना जीवन जी रहे हैं.

International Day Of Happiness 2024: अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस का इतिहास

आपको बता दें संयुक्त राष्ट्र साल 2013 से इस दिन को सेलिब्रेट कर रहा है, ताकि दुनिया भर में मौजूद लोगों की खुशी के महत्व को जाहिर किया जा सके. ये दिवस याद दिलाता है कि लोगों को किसी भी परिस्थिति में खुश रहना चाहिए. साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने अपने प्रस्ताव के तहत 20 मार्च को मनाने का ऐलान किया था.

International Day Of Happiness 2024: अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस की थीम

इस वर्ष 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस (International Day of Happiness) की थीम ‘रीक्नेक्टिंग फॉर हैप्पीनेस बिल्डिंग रेसिलिएन्ट कम्यूनिटीज’ है. इस थीम का मकसद एक ऐसी कम्यूनिटी तैयार करना है, जो हर तरह की परेशानियों व दिक्कतों का सामना कर सकें औऱ खुश रहें.

World’s Happiest Countries 2024: जानें कौन सा देश है विश्व का सबसे खुशहाल देश

बुधवार को जारी संयुक्त राष्ट्र प्रायोजित वार्षिक विश्व खुशहाली रिपोर्ट के अनुसार, फिनलैंड ने एक बार फिर लगातार सातवें साल दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब अपने नाम किया है. शीर्ष रैंकिंग में नॉर्डिक देशों का दबदबा कायम है, डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन फिनलैंड से काफी पीछे हैं. दूसरी ओर, सर्वेक्षण में शामिल 143 देशों की सूची में अफगानिस्तान सबसे नीचे बना हुआ है, जो 2020 में तालिबान के दोबारा सत्ता में आने के बाद से लगातार मानवीय संकटों का सामना कर रहा है.

International Day of Happiness पर जानें World Happiness Report में क्या है भारत का स्थान

2024 वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट के अनुसार, सिंगापुर लगातार दूसरे साल एशिया का सबसे खुशहाल देश है. अध्ययन के लिए सर्वेक्षण किए गए 143 स्थानों में से शहर-राज्य को 30वां स्थान मिला. खुशहाली सूचकांक में भारत पिछले साल की तरह ही 126वें स्थान पर है. वैवाहिक स्थिति, सामाजिक जुड़ाव और शारीरिक स्वास्थ्य जैसे कारक भी वृद्ध भारतीयों के बीच जीवन संतुष्टि को प्रभावित करते हैं.

Exit mobile version