International Women’s Day 2024: अंतराष्ट्रीय महिला दिवस आज, देखें महिलाओं ने इसे लेकर क्या कहा
International Women's Day 2024: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को हौसला देना कि वे वर्तमान और भविष्य में अपने बलबूते पर आगे बढ़कर खुद की पहचान बना सकती हैं. इस दिन जब प्रभात खबर ने महिलाओं से बात की तो जाना कि महिलाएं इस दिन को लेकर कितनी खुश रहती है.
International Women’s Day 2024: हर साल 8 मार्च को महिलाओं के सम्मान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस जाता हैं. देखा जाए तो हर दिन महिलाओं के लिए खास होना चाहिए हैं लेकिन इस दिन खासतौर से महिलाओं को उनके संघर्ष और समर्पण के लिए शाबाशी दी जाती है.इस दिन उनकी उपलब्धियों और उनके संघर्षों को सेलिब्रेट किया जाता है. महिलाओं के लिए यह दिन काफी खास होता है. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का मुख्य उद्देश्य है महिलाओं को हौसला देना कि वे वर्तमान और भविष्य में अपने बलबूते पर आगे बढ़कर खुद की पहचान बना सकती हैं. इस दिन जब प्रभात खबर ने महिलाओं से बात की तो जाना कि महिलाएं इस दिन को लेकर कितनी खुश रहती है. महिलाओं ने कहा कि वो अपने पूरे परिवार के साथ हंसी-खुशी ये दिन बिताती हैं. इस दिन सबलोग इनकी खुशियों में शरीक होते हैं और इसे देशभर में पूरे हर्ष के साथ मनाया जाता है. देह करने की बजाय, बेटियों को खुली हवा में सांस लेने दें. तभी आधी आबादी समाज में बराबरी हासिल कर पायेगी. हालांकि, कई महिलाओं ने यह भी कहा कि अब महिलाओं को अलग-अलग क्षेत्र में प्राथमिकता मिल रही है और इसका सकारात्मक असर दिखने लगा है.
Also Read: NEET UG 2024 के लिए जल्द करें अप्लाई, कल तक ही है मौका