14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Internship Benefits : छात्रों को प्रोफेशनल के तौर पर तैयार करती है इंटर्नशिप

इंटर्नशिप, संस्थान द्वारा छात्रों को दी जानेवाली वह सुविधा है, जिसमें छात्रों को एक निर्धारित समयावधि में अपने क्षेत्र से संबंधित कार्यानुभव प्राप्त करने का मौका दिया जाता है. ऐसे कई छात्र हैं जो इंटर्नशिप को जरूरी नहीं समझते, जबकि इंटर्नशिप छात्रों को एक प्रोफेशनल के रूप में तैयार करती है.

Internship Benefits : प्रोफेशनल कोर्स के दौरान छात्र कई बार इंटर्नशिप को गंभीरता से नहीं लेते, जबकि यह कार्यानुभव देने के साथ-साथ मंजिल की ओर आपके सफर को आसान बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. जानें इंटर्नशिप के क्या हैं फायदे…

ज्ञान काे मिलता है वास्तविक अनुभव

इंटर्नशिप करने का पहला और सबसे महत्वपूर्ण फायदा यह है कि प्रोफेशनल कोर्स के दौरान सिखाये गये ज्ञान व कौशल को आप वास्तविक कार्यानुभव के साथ एकीकृत कर पाते हैं. इस दौरान आपको कार्यालय के माहौल काे समझने, काम करने के तरीकों को जानने एवं और भी कई नयी चीजों को जानने का मौका मिलता है. इंटर्नशिप आपको यह समझने का नजरिया प्रदान करती है कि आपने करियर के लिए जो कार्यक्षेत्र चुना है, वह आपके लिए पूरी तरह से सही है या नहीं.

स्किल्स डेवलपमेंट में सहायक

इंटर्नशिप के दौरान आपको अपने क्षेत्र से संबंधित कई प्रोजेक्ट्स पर काम करने का अवसर दिया जाता है. आप अगर अच्छा परफॉर्म करते हैं, तो संस्थान आपको फुल टाइम इंप्लॉई की तरह विशेष जिम्मेदारियां भी देता है, जिन्हें आप अपने रिज्यूम में प्रदर्शित कर सकते हैं. एक इंटर्न के रूप में आप उस संस्थान में काम करने वाले लोगों से बहुमूल्य प्रतिक्रिया और मार्गदर्शन प्राप्त करते हैं. आप उस नौकरी की मांग के साथ अपने कौशल को निखार कर अपनी रोजगार क्षमता का विकास कर सकते हैं.

डेवलप होती है नेटवर्किंग

एक प्रोफेशनल के लिए उसकी नेटवर्किंग काफी मायने रखती है. अधिकतर कंपनियां उन कर्मचारियों को अपने साथ जोड़ना चाहती हैं, जो काम को बेहतर तरीके से करने के साथ अच्छा नेटवर्क भी रखते हैं. इंटर्नशिप छात्रों को अपने क्षेत्र के अनुभवियों के साथ काम करने का मौका देती है, जिससे नये नेटवर्क डेवलप होते हैं. इस नेटवर्किंग से आपको कई तरह के रेफरेंस मिलते हैं, जो आने वाली प्रोफेशनल लाइफ में मददगार साबित होते हैं.

कमजोरियों को पहचान उन्हें सुधारने का मौका

एक प्रोफेशनल के रूप में आप जब तक अपनी ताकत एवं कमजोरियों को नहीं पहचानेंगे, आप यह नहीं जान पायेंगे कि किन कामों में आपकी अच्छी पकड़ है और किन कामों को बेहतर बनाने की जरूरत है. इससे आपको प्रोफेशनल फील्ड में अपनी स्थिति को समझने का अवसर मिलता है. वक्त रहते कमियों को दूर कर आप अपनी प्रोडक्टिविटी को भी बढ़ा सकते हैं.

बेहतर होता है कम्युनिकेशन

मजबूत कम्युनिकेशन स्किल आज हर क्षेत्र की मांग बन चुका है. इंटर्नशिप आपके कम्युनिकेशन को बेहतर बनाने का अवसर प्रदान करती है. आपको सीनियर, जूनियर एवं क्लाइंट्स के साथ बातचीत करने का तरीका आ जाता है. किससे किस तरह बात करनी है, कितनी बात करनी है, किस तरह के शब्दों का प्रयोग करना है आदि की जानकारी मिल जाती है. अच्छी कम्युनिकेशन स्किल तरक्की की राह को आसान बना देती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें