15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Internship Programmes: इन इंटर्नशिप प्रोग्रामों के लिए करें आवेदन

Internship Programmes: इंटर्नशिप की मदद से स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल नॉलेज मिलती है साथ ही प्रोफेशनल बेस भी बनता है. आइए जानें ऐसे ही कुछ इंटर्नशिप प्रोग्रामों के बारे में

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक कोऑपरेशन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट इंटर्नशिप 2024

यह इंटर्नशिप, पोस्ट ग्रेजुएशन और रिसर्च कर रहे विद्यार्थियों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक कोऑपरेशन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (एनआईपीसीसीडी), नयी दिल्ली द्वारा दिया जा रहा एक अवसर है. इस इंटर्नशिप प्रोग्राम का उद्देश्य इच्छुक और प्रेरित विद्यार्थियों को महिला एवं बाल विकास योजनाओं व कार्यक्रमों में प्रशिक्षण और अनुसंधान की संपूर्ण प्रक्रिया से परिचित कराना है.
योग्यता : विभिन्न विश्वविद्यालयों और मान्यताप्राप्त रिसर्च संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएशन या रिसर्च कर रहे विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं.
लाभ : हर महीने 5,000 रुपये तक का मानदेय व अन्य प्रोत्साहन (इंसेंटिव) दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : इच्छुक उम्मीदवार ईमेल या पोस्ट के माध्यम से एनआईपीसीसीडी, कोआर्डिनेशन यूनिट, 5 सिरी इंस्टीट्यूशनल एरिया, हौज खास नयी दिल्ली – 110016 को आवेदन भेज सकते हैं.
आवेदन ईमेल आईडी pu-nipccd@gov.in पर मेल भी किये जा सकते हैं.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.b4s.in/awsar/NIPC1

नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (एनएसीओ) इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024

नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन (एनएसीओ) इंटर्नशिप प्रोग्राम 2024, विभिन्न विषयों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी डिग्री कोर्स करने वाले विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिया जाने वाला एक अवसर है.
योग्यता : चुनिंदा विषयों में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, एमफिल और पीएचडी डिग्री कोर्स करने वाले भारतीय नागरिक आवेदन के पात्र हैं.
लाभ : 8,000 रुपये का मासिक स्टाइपेंड और एक पूर्णता प्रमाण पत्र (कंप्लीशन सर्टिफिकेट) देय होगा.
कैसे करें आवेदन : पोस्ट के माध्यम से उप सचिव राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (एनएसीओ) 9वीं मंजिल, चंद्रलोक बिल्डिंग, 36, जनपथ, नयी दिल्ली- 110001 के पते पर आवेदन भेज सकते हैं. ईमेल आईडी naco.internship@gmail.com पर आवेदन मेल भी किये जा सकते हैं.
अंतिम तिथि : पूरे वर्ष आवेदन आमंत्रित हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : www.b4s.in/awsar/NACO1

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें