IOCL recruitment 2024 : इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, चेन्नई ने अप्रेंटिसशिप एक्ट 1973 के तहत इंजीनियरिंग एवं नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस के कुल 240 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इन पदों पर केवल ऐसे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने वर्ष 2020, 2021, 2022, 2023 एवं 2024 में स्नातक पास किया हो. अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष है.
कुल पद 240
डिप्लोमा (टेक्नीशियन) अप्रेंटिस
मेकेनिकल इंजीनियरिंग 20
सिविल इंजीनियरिंग 20
इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग 20
इलेक्ट्रॉनिक्स एवं इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग 20
इंस्ट्रूमेंटेशन एवं कंट्रोन इंजीनियरिंग 20
नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस
बीए/ बीएससी/ बीकॉम/ बीबीए/ बीसीए/ बीबीएम आदि 120
आवश्यक योग्यता
किसी केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा स्थापित राज्य काउंसिल या बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन बोर्ड द्वारा संबंधित विषय में इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी डिप्लोमा (फुल टाइम) प्राप्त करनेवाले डिप्लोमा टेक्नीशियन अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से आर्ट्स/ साइंस/ कॉमर्स/ ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम में बीए/ बीएससी/ बीबीए/ बीबीएम/ बीसीए की फुलटाइम डिग्री प्राप्त करनेवाले नॉन-इंजीनियरिंग ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन के पात्र हैं. शैक्षणिक योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप दिये गये नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : UCIL recruitment 2024 : भरे जायेंगे माइनिंग मेट समेत 82 पद, आप 30 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
इसे भी पढ़ें : BOB recruitment 2024 : मैनेजर एवं रिलेशनशिप मैनेजर समेत 592 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन
आयु सीमा
आयु सीमा अप्रेंटिसशिप नियमों के अनुसार निर्धारित है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना की मदद लें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन संबंधित विषयों में निर्धारित योग्यताओं में प्राप्त अंकों के प्रतिशत के आधार पर किया जायेगा. शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को उनके पंजीकृत ईमेल आईडी के माध्यम से सूचित किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, चेन्नई में प्रमाणपत्र सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा.
ऐसे करें आवेदन
निर्धारित पात्रता को पूरा करनेवाले उम्मीदवारों को आवेदन से पहले नेशनल वेब पोर्टल www.mhrdnats.gov.in एवं www.nats.education.gov.in में से किसी एक में एनरोलमेंट करना होगा. इसके बाद लॉगइन डिटेल का उपयोग कर ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को पूरा करना होगा. ऑनलाइन आवेदन केवल 29 नवंबर, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे. विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना को ध्यान पूर्वक पढ़ें.