IP University : आईपी यूनिवर्सिटी ने लांच की नयी डिजिटल लाइब्रेरी सर्विस

आईपी यूनिवर्सिटी ने हाल ही में नयी डिजिटल लाइब्रेरी सर्विस की शुरुआत की है. इस सर्विस के माध्यम से छात्रों के लिए किसी भी स्थान पर रहते हुए उपयुक्त एजुकेशन मटेरियल तक पहुंचना आसान हो जायेगा...

By Prachi Khare | November 4, 2024 2:39 PM

IP University : गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय ने एक नयी डिजिटल लाइब्रेरी सेवा की शुरुआत की है. यह डिजिटल लाइब्रेरी स्टूडेंट, रिसर्चर एवं फैकल्टी को MyLOFT (मायलोफ्ट) प्लेटफॉर्म के माध्यम से दूरस्थ रूप से लाइब्रेरी संसाधनों तक पहुंचने की सुविधा देती है. 

ऐप की लेनी होगी मदद

इस सेवा का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ताओं को MyLOFT ऐप डाउनलोड करना होगा. यह ऐप 5000 से अधिक यूजर्स के लिए एक साथ एक्सेस को सपोर्ट करता है. यह ऐप लाइब्रेरी होल्डिंग्स का एक व्यापक डेटाबेस प्रदान करता है, जिससे केवल एक क्लिक करने पर उपलब्ध पुस्तकों के बारे में जानकारी मिल जाती है. आईपी यूनिवर्सिटी की ओर से की गयी यह पहल न केवल छात्रों के लिए उपयुक्त है, बल्कि शोधकर्ताओं को देश भर में कहीं से भी आवश्यक जानकारी प्राप्त करने में भी मदद करती है.

इसे भी पढ‍़ें : Scholarship : एग्रीकल्चर स्टूडेंट्स के लिए है लुईस ड्रेफस-एग्री स्कॉलर्स प्रोग्राम 2024-25, जानें आवेदन का तरीका

जानें MyLOFT ऐप के बारे में 

MyLOFT का अर्थ है – मेरी लाइब्रेरी ऑन फिंगर टिप्स. आईपी यूनिवर्सिटी की ओर से की गयी यह पहल यूजर्स को किसी भी स्थान से यूनिवर्सिटी के इंफॉर्मेशन रिसोर्स सेंटर (यूआईआरसी) से जुड़ने में सक्षम बनायेगी. इस सेवा से छात्रों, शोधकर्ताओं एवं शिक्षकों के लिए एजुकेशनल मटेरियल की उपलब्धता बढ़ेगी. MyLOFT ऐप का इस्तेमाल करने को लेकर विश्वविद्यालय की ओर से हाल ही में एक ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया, जिसमें शिक्षकों और छात्रों को ऐप का उपयोग करने के लिए मार्गदर्शन किया गया. इस ट्रेनिंग सेशन में अकाउंट बनाना, ब्राउजर एक्सटेंशन इंस्टॉलेशन और ऑनलाइन लाइब्रेरी संसाधनों का नेविगेशन करना शामिल था. प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में ऐसे ऐप की पेशकश करने वाले कुछ ही संस्थान हैं, जिससे इसकी विशेषता को उजागर किया गया.

आईपी विश्वविद्यालय के दोनों कैंपस इस डिजिटल लाइब्रेरी सुविधा से लाभान्वित होंगे, जिससे यूजर्स को अपनी शैक्षणिक आवश्यकताओं के लिए घंटों का सफर तय कर लाइब्रेरी जाने की आवश्यकता नहीं होगी. 

Next Article

Exit mobile version