IPPB vacancy : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आईटी एग्जीक्यूटिव की वेकेंसी, जानें आवेदन का तरीका

कंप्यूटर साइंस में स्नातक डिग्री प्राप्त करनेवाले उम्मीदवारों को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सरकारी नौकरी से जुड़ने का अवसर प्रदान कर रहा है. जानें आप कैसे कर सकते हैं आवेदन...

By Prachi Khare | May 7, 2024 7:03 PM

IPPB vacancy : इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ओर से इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एग्जीक्यूटिव के 54 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इन पदों को तीन वर्ष के कांट्रेक्ट के आधार पर भरा जायेगा. अभ्यर्थी की परफॉर्मेंस को देखते हुए कांट्रेक्ट को दो वर्ष के लिए और बढ़ाया जा सकता है. 

कुल पद 54 
एग्जीक्यूटिव एसोसिएट कंसलटेंट  28 
एग्जीक्यूटिव कंसल्टेंट 21 
एग्जीक्यूटिव सीनियर कंसल्टेंट 5 

आप कर सकते हैं आवेदन

मान्यताप्राप्त संस्थान से कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या इलेक्ट्रॉनिक्स में बीई/ बीटेक या मास्टर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (एमसीए) में डिग्री या बीसीए/बीएससी कंप्यूटर साइंस, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता के साथ एग्जीक्यूटिव एसोसिएट कंसलटेंट पद के लिए एक वर्ष, एग्जीक्यूटिव कंसल्टेंट के लिए चार वर्ष और एग्जीक्यूटिव सीनियर कंसल्टेंट के लिए छह वर्ष कार्यानुभव की मांग की गयी है.  
आयु सीमा : सभी पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष है. अधिकतम आयु सीमा एग्जीक्यूटिव एसोसिएट कंसलटेंट के लिए 35 वर्ष, एग्जीक्यूटिव कंसल्टेंट के लिए 40 वर्ष और एग्जीक्यूटिव सीनियर कंसल्टेंट के लिए 45 वर्ष तय है. 

मिलेगा अच्छा वेतन 

एग्जीक्यूटिव एसोसिएट कंसलटेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को 10 लाख, एग्जीक्यूटिव कंसल्टेंट  पद पर चयनित उम्मीदवारों को 15 लाख और एग्जीक्यूटिव सीनियर कंसल्टेंट  पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25 लाख रुपये सालाना सीटीसी दिया जायेगा.    

चयन प्रक्रिया के बारे में जानें

उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा. इंटरव्यू के अलावा मूल्यांकन ग्रुप डिस्कशन या ऑनलाइन टेस्ट भी आयोजित किया जा सकता है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए निर्धारित पात्रता को पूरा करेंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. 

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 24 मई, 2024 तक स्वीकार किये जायेंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ippbonline.com/documents/31498/132994/1714734271280.pdf

Next Article

Exit mobile version