Ircon recruitment 2025 : इरकॉन में अप्रेंटिस के 30 पद
प्रतिष्ठित संस्थान में अप्रेंटिस करने का मौका तलाश रहे युवाओं से इरकॉन ने 30 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें इस बारे में विस्तार से...
Ircon recruitment 2025 : इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की ओर से ग्रेजुएट अप्रेंटिस के 20 और टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के 10 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
अप्रेंटिस के कुल पदों की संख्या 30 है, जिसमें ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों में सिविल के 13, इलेक्ट्रिकल के 4, एस एंड टी के 3 पद शामिल हैं. टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस के 10 पदों में सिविल के 7, इलेक्ट्रिकल के 2 और एस एंड टी का एक पद है.
आप कर सकते हैं आवेदन
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन या समकक्ष योग्यता रखनेवाले आवेदन कर सकते हैं. वहीं टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने इंजीनियरिंग/ टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा प्राप्त किया हो. पद के अनुसार तय योग्यता का विवरण अधिसूचना से प्राप्त करें.
इसे भी पढ़ें : NALCO recruitment 2025 : नालको में नॉन-एग्जीक्यूटिव 518 पदों पर आवेदन का मौका
आयु सीमा
आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी. आयु की गणना 1 दिसंबर, 2024 के आधार पर होगी.
चयन प्रक्रिया
अप्रेंटिस के इन पदों के लिए योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा. चयनित उम्मीदवारों को एक वर्ष के टेन्योर के लिए नियुक्ति प्रदान की जायेगी.
स्टाइपेंड
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10,000 रुपये प्रतिमाह एवं टेक्नीशियन (डिप्लोमा) अप्रेंटिस पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 8500 रुपये प्रति माह स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा.
ऐसे करें आवेदन
पात्रता शर्तों को पूरा करनेवाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : ऑनलाइन आवेदन 15 जनवरी, 2025 तक स्वीकार किये जायेंगे.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ircon.org/images/file/cosecy/Advt_No_A01_2024.pdf