24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th-12th Exam: साहिबगंज में मैट्रिक-इंटर के 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी 46 परीक्षा केंद्रों पर देंगे Exam

साहिबगंज में मैट्रिक और इंटर के 20 हजार से अधिक परीक्षार्थी कुल 46 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे. 14 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस दौरान सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षार्थी परीक्षा देंगे.

साहिबगंज, नवीन कुमार : झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक की ओर से राज्य में 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. यह परीक्षा आगामी पांच मार्च, 2023 तक होगा. जिले में मैट्रिक और इंटर के कुल 20,010 परीक्षार्थी 46 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे. इसके तहत मैट्रिक परीक्षा के लिए जिले के सभी नौ प्रखंड में 33 परीक्षा केंद्र बनाया गया, जिसमें 12491 परीक्षार्थी सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षा देंगे. वही, इंटर के लिए 13 परीक्षा केंद्र बनाया गया है. जिसमें 7519 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इंटर कला संकाय में 5657 परीक्षार्थी, विज्ञान संकाय में 1716 परीक्षार्थी और वाणिज्य संकाय में 146 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे.

परीक्षा केंद्रों में तय समय से पूर्व सभी तैयारी पूर्ण करने के डीसी ने दिए सख्त निर्देश

डीसी रामनिवास यादव ने मैट्रिक और इंटर के सभी परीक्षा केंद्रों में आवश्यकता अनुसार बेंच, डेस्क और शौचालय की बेहतर तरीके से साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था करने, गर्मी को देखते हुए शुद्ध पीने की पानी की व्यवस्था करने, परीक्षा केंद्र के सभी कमरे में लाइट की संपूर्ण व्यवस्था करने, ताकि परीक्षार्थियों को पेपर लिखने में परेशानी न हो और सीसीटीवी कैमरा समय से पूर्व लगाने का निर्देश दिया. वहीं, सभी केंद्र अधीक्षक को निर्देश दिया कि उनके केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो.

परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, उड़न दस्ता और मजिस्ट्रेट की हुई नियुक्ति

मैट्रिक के 33 और इंटर के 13 परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं, सभी परीक्षा केंद्रों में मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गयी है. उड़न दस्ता की टीम भी बनाई गई है. सभी प्रखंड के बीडीओ और सीओ को भी इस कार्य में लगाया गया है. परीक्षा को कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद किया गया है. सुरक्षा में जैप एवं जिला बल के पुरुष एवं महिला जवान को लगाया जाएगा.

Also Read: JAC 10th-12th Exam: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की इस परीक्षा की तारीख बदली, जानें नया टाइम टेबल

इंटर के 13 परीक्षा केंद्र का नाम और छात्रों की संख्या

परीक्षा केंद्र : आर्ट्स परीक्षार्थी : साइंस परीक्षार्थी : कॉमर्स परीक्षार्थी : कुल परीक्षार्थी

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, राजमहल : 448 : 99 : 11 : 558

+2 जेके हाई स्कूल, राजमहल : 750 : 88 : 00 : 838

बीएलएनएल बोहरा इंटर कालेज, राजमहल : 269 : 82 : 13 : 364

+2 हाई स्कूल, उधवा : 369 : 32 : 00 : 401

बीएसके कॉलेज, बरहरवा : 358 : 49 : 06 : 413

+2 बरहरवा हाई स्कूल : 461 : 260 : 40 : 761

संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल धर्मपुर, पतना : 348 : 109 : 00 : 457

आदर्श गर्ल्स अपग्रेड हाई स्कूल, बरहेट : 320 : 66 : 00 : 386

+2 राजस्थान इंटर स्कूल : 599 : 00 : 00 : 599

ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल : 221 : 33 : 00 : 254

साहिबगंज कॉलेज, साहिबगंज : 668 : 106 : 00 : 774

संध्या इंटर महाविद्यालय : 428 : 683 : 69 : 1180

+2 आरके हाई स्कूल, बोरियो : 418 : 109 : 07 : 534

कुल : 5657 : 1716 : 146 : 7519

मैट्रिक के 33 परीक्षा केंद्रों का नाम और छात्रों की संख्या

परीक्षा केंद्र : कुल परीक्षार्थियों की संख्या

ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल : 206

राजस्थान इंटर स्कूल : 413

पब्लिक उच्च विद्यालय : 241

वाईडीसी गर्ल्स हाई स्कूल : 355

साहिबगंज कॉलेज : 259

संध्या महाविद्यालय : 600

+2 बीडी हाई स्कूल, सकरीगली : 314

अपग्रेड हाई स्कूल, मिर्जाचौकी : 387

+2 बीपी हाई स्कूल भगैया, मंडरो : 240

+2 जेके उच्च विद्यालय, राजमहल : 741

प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, राजमहल : 528

एमएस नया बाजार, राजमहल : 372

अपग्रेड हाई स्कूल जामनगर, राजमहल : 584

गर्ल्स एमएस नीलकोठी, राजमहल : 260

बीएलएनएल बोहरा इंटर कालेज, राजमहल : 425

+2 हाई स्कूल, उधवा : 407

+2 हाई स्कूल, राधानगर : 382

मिडिल स्कूल, उधवा : 303

+2 हाई स्कूल, बरहरवा : 781

एनडीएम गर्ल्स हाई स्कूल, बरहरवा : 317

बोहरा सीता अन्नपुर्णा इंटर कालेज, बरहरवा : 225

मिडिल स्कूल बॉयज, बरहरवा : 357

बीएसके कॉलेज, बरहरवा : 486

होली क्रॉस गर्ल्स हाई स्कूल, सीतापहाड़, पतना : 326

संत थॉमस गर्ल्स हाई स्कूल, धर्मपुर, पतना : 416

एसएसडी+2 हाई स्कूल, बरहेट : 556

अपग्रेड हाई स्कूल, पंचकठिया : 243

आदर्श गर्ल्स अपग्रेड हाई स्कूल, बरहेट : 492

शिबू सोरेन जनजातीय इंटर कॉलेज : 265

कमला नेहरू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, बोरियो : 177

आरके+2 हाई स्कूल, बोरियो : 457

हाई स्कूल, तीन पहाड़ : 274

सरकारी बेसिक स्कूल, तालझारी : 102

कुल : 12,491

सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में होगी परीक्षा : जिला शिक्षा पदाधिकारी

इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि जिले में 14 मार्च, 2023 से मैट्रिक ओर इंटर की परीक्षा दो पाली में शुरू हो रही है. मैट्रिक का 33 और इंटर के लिए 13 परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में परीक्षा होगी. प्रवेश पत्र छात्रों को स्कूल के माध्यम से बांटा जा रहा है. परीक्षा केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Also Read: JAC 10th-12th Exam: हजारीबाग के 139 परीक्षा केंद्रों पर 52 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे एग्जाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें