JAC 10th and 12th Exam: पलामू के 111 परीक्षा केंद्रों में 75 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे एग्जाम
झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 14 मार्च से शुरू हो रही है. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस परीक्षा को लेकर जिले में कुल 111 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. वहीं, कुल 75,638 परीक्षार्थी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में शामिल होंगे.
JAC 10th and 12th Exam: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक की ओर से 14 मार्च से मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इसको लेकर सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. परीक्षा कदाचारमुक्त हो इसकी भी तैयारी की गयी है. पलामू जिले में दोनों परीक्षा को लेकर कुल 111 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिसमें मैट्रिक के लिए 74 और इंटर के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. वहीं, इस परीक्षा में कुल 75,638 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसमें मैट्रिक के 41,320 एवं इंटर के 34,318 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हो रहे हैं.
डीसी ने की बैठक
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से डीसी आंजनेयुलु दोड्डे की अध्यक्षता में बैठक हुई. समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी ने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा के लिए जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्रों की जानकारी ली. वहीं, शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि जिले में मैट्रिक की परीक्षा के लिए 74 एवं इंटर की परीक्षा के लिए 37 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केंद्रों में मैट्रिक के 41,320 एवं इंटर के 34,318 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली तो इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी.
Also Read: JAC 10th-12th Exam: देवघर और मधुपुर अनुमंडल में लगा धारा 144 लागू, जानें कारण
कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई दिशा-निर्देश
डीसी ने स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए कई दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक एवं उड़नदस्ता दंडाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया. बैठक में डीसी ने परीक्षा केंद्रों में समय पर प्रश्न पत्र एवं उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए सभी तैयारी पूर्व में ही पूरी कर लेने का निर्देश दिया. बैठक में उपरोक्त के अलावे सभी सेंटर सुपरीटेंडेंट, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी समेत शिक्षा विभाग से जुड़े अन्य लोग उपस्थित थे.