JAC 10th Board 2024: हजारीबाग ने दिए सबसे ज्यादा टॉपर, लेकिन जिलों में रहा दूसरा स्थान

JAC 10th Board 2024: झारखंड दसवीं बोर्ड की परीक्षा में हजारबाग ने सबसे ज्यादा टॉपर्स दिए. लेकिन, फिर भी जिलों में इसका स्थान दूसरे नंबर पर रहा.

By Saurabh Poddar | April 19, 2024 2:04 PM

JAC 10th Board 2024: JAC 10th Result 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है. इस साल टोटल 4,21,678 कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि, 4,18, 623 कैंडिडेट्स परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें 3,78,398 कैंडिडेट्स सफल हुए हैं. फर्स्ट क्लास में पास करने वाले छात्रों की संख्या 2,05,110 है. वहीं, सेकंड क्लास में 1, 53, 733 छात्र पास हुए वहीं थर्ड डिवीजन से पास होने वाले कैंडिडेट्स की संख्या 19,555. इस वर्ष टोटल 90.39 प्रतिशत कैंडिडेट्स सफलतापूर्वक पास हुए.

सबसे ज्यादा टॉपर्स देने के बाद भी हजारीबाग दूसरे नंबर पर

आपकी जानकारी के लिए बता दें झारखंड दसवीं बोर्ड की परीक्षा में हजारीबाग ने सबसे ज्यादा 19 टॉपर्स दिए हैं. यहां परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स में से कुल 93.835 प्रतिशत छात्र सफल हुए. लेकिन फिर भी हजारीबाग दूसरे नंबर पर रहा. पहले नंबर पर पूर्वी सिंहभूम ने अपना नाम दर्ज कराया. यहां कुल 94.075 प्रतिशत छात्र सफल हुए.

JAC 10वीं रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?

Step 1: आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं
Step 2: होमपेज पर झारखंड बोर्ड कक्षा 10 के परिणाम के लिए उपलब्ध लिंक पर क्लिक करें.
Step 3: स्क्रीन पर एक नई लॉगिन विंडो दिखाई देगी, छात्रों को दिए गए स्थान पर अपना लॉगिन विवरण दर्ज करना होगा.
Step 4: आपका JAC बोर्ड 10वीं परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
Step 5: झारखंड कक्षा 10वीं का स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट लें.

Next Article

Exit mobile version