JAC 10th Board 2024 Toppers List: टॉप-44 में रांची के 7 छात्रों ने बनाई अपनी जगह

JAC 10th Board Result 2024: झारखंड दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट सामने आ चुके हैं. इस परीक्षा में कुल 4,21,678 छात्रों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई थी.

By Saurabh Poddar | April 19, 2024 6:10 PM
an image

JAC 10th Board Result 2024: झारखंड बोर्ड दसवीं के रिजल्ट्स जारी कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में कुल 4,21,678 छात्रों ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई थी. सामने आयी जानकारी के अनुसार झारखंड के टॉप-44 छात्रों में से 9 छात्र रांची से हैं. इनमें से पहला नाम प्रतिभा महतो का है. यह उरसुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची से हैं. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में इन्होने 500 में से 491 अंक हासिल किए.

इन छात्रों के भी नाम लिस्ट में शामिल

दूसरे नंबर पर सुमित कुमार महतो रहे. यह संत.जॉन्स हाई स्कूल रांची के छात्र हैं. दसवीं बोर्ड की परीक्षा में इन्होने 500 में से 491 अंक हासिल किये.
तीसरे नंबर पर समृद्धि मेहता का नाम रहा यह उरसुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची की छात्रा हैं. इन्होने 500 में से 489 अंक हासिल किये.
चौथे नंबर पर मृदुला सिंह रहीं. यह उरसुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची की ही छात्रा हैं. 500 में से इन्होने 488 अंक हासिल किये.
पांचवे नंबर पर आस्था कुमारी का नाम है. यह भी उरसुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची की छात्रा हैं. इन्होने 500 में से 486 अंक हासिल किये.
छठे नंबर पर नेहा कुमारी सिन्हा रहीं, यह उरसुलाइन कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल, रांची की छात्रा हैं. 500 में से इन्होने 486 अंक हासिल किये.
सातवें नंबर पर शांति कुमारी रहीं. यह एस पी वी हाई स्कूल दरदाग ओरमांझी, रांची की छात्रा हैं. 500 में से इन्होने 486 अंक हासिल किये.

Exit mobile version