JAC 12th Commerce Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा आज मंगलवार को 12वीं वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय ( JAC 12th Commerce Results 2023) के नतीजे घोषित कर दिए गए. इसमें कुल 88.60 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. 87.01 फीसदी छात्र जबकि 90.61 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. लड़कों से 3.6 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुई हैं. आपको बता दें कि जैक बोर्ड ने JAC 12वीं आर्ट्स का भी रिजल्ट जारी किया है. इसमें 95.97 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. आप रिजल्ट झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकते हैं.
88.60 फीसदी विद्यार्थी हुए पास
झारखंड के 28,813 स्टूडेंट्स ने 12वीं वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय (Commerce Stream) की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 28,382 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी. कुल 25,147 स्टूडेंट्स पास हुए. इस तरह कुल 88.60 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. इसमें 19,891 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी से पास हुए हैं. 5,162 स्टूडेंट्स द्वितीय श्रेणी से पास हुए हैं, जबकि 94 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं.
इस बार 4.15 फीसदी बच्चे कम पास हुए
वर्ष 2019 की बात करें, तो 12वीं वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय में 70.44 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. वर्ष 2020 में 77.37 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. वर्ष 2021 में पास का प्रतिशत बढ़ा और शानदार प्रदर्शन करते हुए 90.33 प्रतिशत बच्चे पास हुए. वर्ष 2022 में बच्चों ने और शानदार प्रदर्शन किया और 92.75 फीसदी रिजल्ट रहा. इस बार सिर्फ 88.60 फीसदी विद्यार्थी पास हुए हैं. इस तरह पिछली बार की तुलना में इस बार 4.15 फीसदी बच्चे कम पास हुए.
लड़कों से 3.6 फीसदी अधिक लड़कियां पास
15,900 छात्रों ने झारखंड बोर्ड 12वीं वाणिज्य (कॉमर्स) संकाय की परीक्षा दी थी. इनमें 13,836 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास कर ली यानी 87.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं. छात्राओं की बात करें, तो 12,482 छात्राओं ने परीक्षा लिखी थी. इनमें 11,311 स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की यानी 90.61 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं. इस तरह लड़कों से 3.6 फीसदी अधिक लड़कियां पास हुई हैं.
ये हैं कॉमर्स के टॉप थ्री टॉपर्स
सृष्टि कुमारी (480)
मोहिश परवीन (479)
रिया कुमारी (475)