21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 12TH Result 2024: 48 में 24 टॉपर देकर उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची ने किया कमाल

JAC 12TH Result: जैक 12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, कुल 86.78 प्रतिशत लड़कियों सफलता प्राप्त कि, 84.26 प्रतिशत है लड़कों का रिजल्ट रहा. Ursuline Inter College रांची के सभी स्ट्रीम को मिलाकर 24 छात्राओं टॉप किया. सभी संकायों को मिलाकार राज्यभर में कुल टॉपरों की संख्या 48 है.

JAC 12TH Result 2024: झारखंड एकेडमिक काउंसिल पहली बार एक साथ साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स का रिजल्ट जारी किया, जिसमें 93.3 प्रतिशत आर्ट्स , 90.60 प्रतिशत कॉमर्स और 72.70 प्रतिशत साइंस का रिजल्ट रहा. 89.22 प्रतिशत रहा प्रोविजन परीक्षा का रिजल्ट

जैक 12वीं के रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, कुल 86.78 प्रतिशत लड़कियों सफलता प्राप्त कि, 84.26 प्रतिशत है लड़कों का रिजल्ट रहा.

वहीं अगर बात करें कि किस स्कूल का प्रदर्शन इस साल बेहतरीन रहा तो एक बार फिर Ursuline Inter College, Ranchi ने बाजी मार ली है. Ursuline Inter College सभी स्ट्रीम को मिलाकर 24 छात्राओं टॉप किया. सभी संकायों को मिलाकार राज्यभर में कुल टॉपरों की संख्या 48 है.

बात करें कॉमर्स कि, तो राज्यभर में कुल 12 टॉपरों में 10 टॉपर Ursuline Inter College, Ranchi से है, जिसमें 1 से लेकर 8 टॉपर Ursuline से ही है. Ursuline की प्रतिभा शाहा ने 474 अंक लाकर कॉमर्स में स्टेट टॉप किया है.

वहीं साइंस में Ursuline Inter College, Ranchi की स्नेहा ने 491 अंक लाकर स्टेट टॉप किया, वहीं राज्यभर के कुल 20 साइंस टॉपरों की सूची में कुल 11 टॉपर Ursuline Inter College, Ranchi से है. कॉमर्स के 16 टॉपरों में 3 Ursuline से हैं, Ursuline की दीपाली कुमारी ने 458 अंकों के साथ राज्यभर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है.

Also Read:JAC 12th Result 2024: साइंस में कोडरमा नंबर वन तो कॉमर्स-आर्ट्स में लातेहार-सिमडेगा अव्वल

Also Read: Jharkhand 12th Board में रांची ने मारी बाजी, स्नेहा ने साइंस तो जीनत ने आर्टस में किया टॉप

JAC 12th Result How to Check Result: रिजल्ट जानने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • Step 1: JAC की आधिकारिक वेबसाइटों – jacresults.com या jac.jharhand.gov.in पर जाएं.
  • Step 2: विज्ञान, कला या वाणिज्य के लिए JAC 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  • Step 3: रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें
  • Step 4: कला, विज्ञान और वाणिज्य के लिए JAC कक्षा 12 परिणाम 2024 दिखाई देगा.
  • Step 5: JAC मार्कशीट 2024 डाउनलोड करें

JAC 12TH Result: SMS के माध्यम से प्राप्त करें रिजल्ट

JAC कक्षा 12 के परिणामों के लिए, टाइप करें – Result (स्पेस) JAC12 (स्पेस) Roll Code (स्पेस) Roll Number और मैसेज को 56263 पर भेजें. एक टेक्स्ट संदेश के रूप में, जेएसी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 उसी पर भेजा जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें