12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: मैट्रिक में 0.40 % स्टूडेंट्स कम हुए पास, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से सर्वाधिक 97.03 % पास हुए बच्चे

झारखंड के पांचों प्रमंडलों से कुल 433643 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 427294 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. 407559 बच्चों ने परीक्षा पास की यानी 95.38 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की.

रांची: झारखंड 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज मंगलवार को जारी कर दिया गया. झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक बोर्ड) द्वारा जारी नतीजे में इस बार 95.38 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. पिछले वर्ष 95.78 फीसदी बच्चे पास हुए थे. आइए जानते हैं कि इस बार झारखंड में प्रमंडलवार कैसा रहा मैट्रिक का रिजल्ट.

इस बार 0.40 फीसदी बच्चे कम हुए पास

झारखंड के पांचों प्रमंडलों से कुल 433643 बच्चों ने मैट्रिक की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 427294 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. 407559 बच्चों ने परीक्षा पास की यानी 95.38 फीसदी बच्चों ने परीक्षा पास की. पिछले वर्ष 95.78 फीसदी बच्चे परीक्षा पास हुए थे. इस तरह इस बार 0.40 फीसदी बच्चे कम पास हुए हैं.

Also Read: JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में 10वीं में 95.38 फीसदी बच्चे पास, 63.23 फीसदी को फर्स्ट डिवीजन

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से सर्वाधिक 97.03 फीसदी बच्चे पास

झारखंड के दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से 93.70 फीसदी, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से 97.03 फीसदी, पलामू प्रमंडल से 95.30 फीसदी, संताल परगना प्रमंडल से 94.18 फीसदी और कोल्हान प्रमंडल से 94.38 फीसदी बच्चे पास हुए.

Also Read: JAC Board 12th Result Released: झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, 81.45 फीसदी छात्र हुए पास

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल से 93.70 फीसदी बच्चे पास

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल (रांची) में 73398 बच्चों ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इसमें 72063 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 67529 बच्चे परीक्षा में पास हुए. इस तरह 93.70 फीसदी बच्चे पास हुए. पिछले वर्ष 96.18 बच्चे पास हुए थे. इस बार 112 बच्चों का रिजल्ट पेंडिंग है.

Also Read: JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में 10वीं में 95.38 फीसदी बच्चे पास, 63.23 फीसदी को फर्स्ट डिवीजन

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से 97.03 फीसदी बच्चे पास

उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल (हजारीबाग) में 162238 बच्चों ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें 160672 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. 155914 बच्चे परीक्षा में पास हुए. 97.03 फीसदी बच्चे इस बार पास हुए. 96.88 फीसदी बच्चे पिछली बार पास हुए थे. इस बार 163 बच्चों का रिजल्ट पेंडिंग है.

Also Read: JAC Board 10th Result 2023: झारखंड बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी, श्रेया बनी स्टेट टॉपर, देखें टॉपर्स लिस्ट

पलामू प्रमंडल से 95.30 फीसदी बच्चे हुए पास

पलामू प्रमंडल (डाल्टनगंज) में 68795 बच्चों ने 10वीं परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 67980 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. 64790 बच्चे परीक्षा में पास हुए. 95.30 फीसदी बच्चे पास हुए. पिछली बार 96.50 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इस बार 101 बच्चों का रिजल्ट पेंडिंग है.

संताल परगना प्रमंडल से 94.18 फीसदी बच्चे पास

संताल परगना प्रमंडल (दुमका) से 76150 बच्चों ने मैट्रिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 74637 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. 70299 बच्चे परीक्षा में पास हुए. 94.18 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. 93.40 फीसदी बच्चे पिछली बार पास हुए थे. 51 बच्चों का रिजल्ट इस बार पेंडिंग है.

Also Read: JAC Board 12th Result Released: झारखंड बोर्ड इंटर साइंस का रिजल्ट जारी, 81.45 फीसदी छात्र हुए पास

कोल्हान प्रमंडल से 94.38 फीसदी बच्चे पास

कोल्हान प्रमंडल से 53062 बच्चों ने 10वीं के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. 51942 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. 49027 बच्चे परीक्षा में पास हुए. 94.38 फीसदी बच्चे पास हुए हैं. पिछली बार 94.21 फीसदी बच्चे पास हुए थे. इस बार 38 बच्चों का रिजल्ट पेंडिंग है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें