JAC Board Exam 2025: रांची-झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से 11 फरवरी से मैट्रिक और इंटर की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा में शामिल होनेवाले लगभग 8.20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को शुक्रवार से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है. हाईस्कूल और कॉलेज के प्रधानों द्वारा अपने परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र डाउनलोड किया गया. अब संबंधित परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा. जो विद्यार्थी संस्थान में पहुंच गये थे, उन्हें प्रवेश पत्र हस्तगत भी करा दिया गया.
जैक ने जारी किया नोटिस
जैक ने नोटिस जारी कर संबंधित सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधानों को प्रवेश पत्र डाउनलोड कर परीक्षार्थियों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि प्रवेश पत्र के अभाव में यदि छात्र-छात्रा परीक्षा से वंचित होते हैं, तो इसकी सारी जिम्मेवारी विद्यालयों और महाविद्यालयों के प्रधान की होगी.
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा 11 फरवरी से
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) परीक्षाओं में इस वर्ष कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. मैट्रिक की परीक्षा में 4,11,536 और इंटर की परीक्षा में 3,31,616 विद्यार्थियों को शामिल होना है. इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए राज्यभर में कुल 2,100 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Digital Arrest: वीडियो कॉल पर 24 घंटे रही गिरफ्त में, बैंक डिटेल्स तक कर दिया शेयर, क्या है डिजिटल अरेस्ट का सच?
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान मां सरस्वती की 31 फीट ऊंची प्रतिमा में लगी आग, मची अफरा-तफरी
ये भी पढ़ें: जमशेदपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान पथराव, महिला समेत तीन लोग घायल