JAC Board Exam 2025: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में 47,636 छात्र देंगे मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, बनाए गए हैं इतने परीक्षा केंद्र

JAC Board Exam 2025: झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा में इस वर्ष 47,636 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसके लिए 106 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

By Guru Swarup Mishra | February 3, 2025 6:05 AM

JAC Board Exam 2025: जमशेदपुर-झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में जैक (झारखंड एकेडमिक काउंसिल) बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षाओं की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. वर्ष 2025 की मैट्रिक परीक्षा में इस जिले के कुल 25,380 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में 22,256 परीक्षार्थी भाग लेंगे. इनमें इंटर के कला संकाय में 13,595 विज्ञान में 4,697 और वाणिज्य में 3,964 परीक्षार्थी शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षार्थियों की संख्या के अनुसार बेंच-डेस्क को उपलब्ध रखने के साथ ही सीसीटीवी को भी दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है.

मैट्रिक के लिए 71 और इंटर के लिए 35 परीक्षा केंद्र


मैट्रिक परीक्षा के लिए घाटशिला अनुमंडल में 26 और धालभूम अनुमंडल में 45 केंद्र यानी कुल मिलाकर 71 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं. इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए घाटशिला में 12 और धालभूम में 23 केंद्र यानी कुल 35 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए जिला प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं. प्रत्येक केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित महिला एवं पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और समय पर वितरण सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं.

मैट्रिक और इंटर के 7,83,711 परीक्षार्थी

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा 11 फरवरी से शुरू होनेवाली मैट्रिक (10वीं) और इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षाओं में इस वर्ष कुल 7,83,711 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इन परीक्षाओं के सफल संचालन के लिए राज्यभर में कुल 2,100 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जैक की आधिकारिक वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in है.

ये भी पढ़ें: झारखंड के JAC बोर्ड के नए चेयरमैन को लेकर बड़ा अपडेट, इस तरीख को करेंगे ज्वाइन, मैट्रिक और इंटर की कब से होगी परीक्षा?

Next Article

Exit mobile version