JAC Board: झारखंड बोर्ड मैट्रिक-इंटर की पहले दिन की परीक्षा समाप्त, छात्रों ने कहा आसन था पेपर

JAC Board Exam 2025: झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं, पहले दिन 99 प्रतिशत से ज्यादा अटेंडेंस रिकॉर्ड हुआ है साथ ही छात्रों ने बताया है कि पेपर काफ़ी आसान था.

By Pushpanjali | February 12, 2025 1:16 PM
an image

JAC Board Exam 2025: झारखंड में मैट्रिक और इंटर की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. विभिन्न जिलों ने परीक्षा के बारे में झारखंड ऐकडेमिक काउंसिल को रिपोर्ट भेजे हैं जिसके अनुसार राज्य में कुल 1297 परीक्षा केंद्र हैं. इस साल जैक मैट्रिक की परीक्षा में 433890 उम्मीदवार शामिल होंगे, वहीं इंटर की परीक्षा में 3,50,138 उम्मीदवार शामिल होंगे जिनके लिए कुल 789 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

JAC 2025 की परीक्षा में बेहतरीन रहा अटेंडेंस

झारखंड बोर्ड की परीक्षा के पहले दिन काफ़ी बेहतरीन अटेंडेंस देखने को मिला. रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन मैट्रिक की परीक्षा में 99.03 प्रतिशत और इंटर की परीक्षा में 99.17 प्रतिशत रहा. बीते सालों में अटेंडेंस कभी भी इतना अच्छा नहीं रहता था लेकिन अब छात्र पढ़ाई के प्रति पहले से ज़्यादा तत्पर हो गए हैं.

आसान थे प्रश्न: छात्र

छात्रों के अनुसार पहले दिन के परीक्षा के प्रश्न काफ़ी आसान थे. परीक्षा के पेपर के पैटर्न के बारे में छात्रों ने बताया कि पैटर्न काफ़ी सरल था और प्रश्न भी सारे सिलेबस के अनुरूप ही थे. रांची डीओ ने ये जानकारी दी कि पहले दिन के परीक्षाओं में निष्कासन की कोई सूचना नहीं है और परीक्षाएं काफ़ी शांतिपूर्ण तरीक़े से सफल हो गई.

Also Read: Railway Group D 2025: रेलवे ग्रुप डी में 32000 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी, इतनी मिलेगी सैलरी

Also Read: India Post GDS Recruitment 2025: डाक विभाग में 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 29000 रुपये तक सैलरी

Exit mobile version