IIT JAM 2023 Answer Key, Question Paper Released: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) गुवाहाटी ने मास्टर्स या JAM 2023 के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आंसर की और प्रश्न पत्र जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार वेबसाइट, jam.iitg.ac.in पर लॉग इन कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जो उम्मीदवार JAM की प्रारंभिक आंसर की पर आपत्तियां उठाना चाहते हैं, वे 24 फरवरी से 26 फरवरी तक कर सकते हैं. प्रवेश परीक्षा के परिणाम 22 मार्च को घोषित किए जाने हैं. आगे दिये गये डायरेक्ट लिंक से आंसर की और क्वेश्चन पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
-
कैंडिडेट्स सबसे पहले Jam.iitg.ac.in पर जाएं.
-
कैंडिडेट पोर्टल पर ईमेल/एनरोलमेंट आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करें.
-
आंसर की और क्वेश्चन पेपर की जांच करें.
JAM 2023 को सात अलग-अलग विषयों में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के रूप में आयोजित किया गया था: जैव प्रौद्योगिकी (BT), रसायन विज्ञान (CY), अर्थशास्त्र (EN), भूविज्ञान (GG), गणितीय सांख्यिकी (MS), गणित (MA), भौतिकी ( पीएच). बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन आईआईटी में विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में 3,000 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए किया जाता है.
Also Read: CBSE CTET Result 2023 दिसंबर परीक्षा रिजल्ट जल्द, मार्क्स कहां, कैसे चेक करें, डिटेल जानें
JAM 2023 के स्कोर का उपयोग NITs, IISc, DIAT, IIEST, IISER पुणे, IISER भोपाल, IIPE, JNCASR, SLIET सहित विभिन्न CFTIs में 2,300 से अधिक सीटों पर प्रवेश के लिए भी किया जाएगा.
JAM आंसर की 2023, क्वेश्चन पेपर डायरेक्ट लिंक से यहां चेक करें.