Loading election data...

JAMIA MILLIA ISLAMIA: आज तक ही कर सकते हैं यूपीएससी मुफ्त कोचिंग के इंट्रेंस के लिए आवेदन, 100 से ज्यादा सीटों पर होगा नामांकन

JAMIA MILLIA ISLAMIA जेएमईआई की रेजिडेंटल कोचिंग अकादमी छात्रो को सिविल सर्विस की प्री और मेंस की तैयारी कराएगा. इस कोचिंग में नामांनकन के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा.

By Neha Singh | March 30, 2024 12:58 PM

JAMIA MILLIA ISLAMIA: सिविस सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त कोचिंग में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने का मंगलवार को आखिरी दिन है. मुफ्त परीक्षा के लिए 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. कोचिंग में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा. जेएमईआई की रेजिडेंटल कोचिंग अकादमी छात्रो को सिविल सर्विस की प्री और मेंस की तैयारी कराएगा. इस कोचिंग में नामांनकन के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा. मुफ्त परीक्षा के लिए 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.

JAMIA MILLIA ISLAMIA: ली जाएगी प्रवेश परीक्षा

जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा कोचिंग में नामांकन की प्रवेश परीक्षा 1 जून को ली जाएगी. कोचिंग में 100 से ज्यादा सीटें उपलब्ध है. इस परीक्षा का आयोजन भारत के 10 शहरों में किया जाएगा. परीक्षा दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, पटना, मुंबई, लखनऊ, बैंगलूर और मनप्पुरम में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी होना है जिसमें बदलाव हो सकता है. रेजिडेंटल कोचिंग अकादमी द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा 2 भाग में होगी. ये भाग पेपर-1 और पेपर -2 हैं. पेपर 1 में जनरल स्टडी से जुड़े सवाल होंगे तो वहीं पेपर 2 में एसे राइटिंग के प्रश्न होंगे. पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. पेपर 1 100 अंकों का होगा और पेपर 2 60 अंकों का होगा. परीक्षा का कुल समय 3 घंटे का होगा. पेपर 1 के लिए 2 घंटे और पेपर 2 के लिए 1 घंटे मिलेंगे. पेपर 1 में गलत आंसर के लिए 1/3 मार्क्स काटे जाएंगे.

JAMIA MILLIA ISLAMIA: 2 दिन कर सकते हैं आवेदन में सुधार

परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद प्री और मेंस की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू की जाएगी. 21 और 22 मई को आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा. पूरी नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. सिविल सर्विसेज परीक्षा की कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू हुआ है.

Also Read: JEE Mains 2024: परीक्षा हॉल में टाइम मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण, विशेषज्ञ से जानें अंतिम 15 दिनों में कैसे हो मेंस परीक्षा के लिए फुल रेडी

Also Read: JEE MAINS Session 2: 4 अप्रैल से जेईई मेंस की परीक्षा, जल्द जारी हो सकता है परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप

Next Article

Exit mobile version