JAMIA MILLIA ISLAMIA: आज से शुरू होगा UPSC CSE के मुफ्त कोचिंग के इंट्रेंस के लिए आवेदन, कल तक ही कर सकते हैं आवेदन
JAMIA MILLIA ISLAMIA सिविल सर्विसेज परीक्षा की कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगा. आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा. मुफ्त परीक्षा के लिए 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
JAMIA MILLIA ISLAMIA: जामिया मिलिया इस्लामिया द्व्रारा सिविस सर्विसेज की परीक्षा की तैयारी छात्रों को मुफ्त में कराने जा रहा है. आवेदन के बाद इसके लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. सिविल सर्विसेज परीक्षा की कोचिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 मार्च से शुरू होगा. आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा. मुफ्त परीक्षा के लिए 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं. कोचिंग में नामांकन प्रवेश परीक्षा के आधार पर लिया जाएगा. जेएमईआई की रेजिडेंटल कोचिंग अकादमी छात्रो को सिविल सर्विस की प्री और मेंस की तैयारी कराएगा. इस कोचिंग में नामांनकन के लिए छात्रों को आवेदन करना होगा. आवेदन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jmicoe.in पर जाना होगा. मुफ्त परीक्षा के लिए 19 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं.
JAMIA MILLIA ISLAMIA: क्या है प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
रेजिडेंटल कोचिंग अकादमी द्वारा ली जाने वाली प्रवेश परीक्षा 2 भाग में होगी. ये भाग पेपर-1 और पेपर -2 हैं. पेपर 1 में जनरल स्टडी से जुड़े सवाल होंगे तो वहीं पेपर 2 में एसे राइटिंग के प्रश्न होंगे. पेपर 1 में ऑब्जेक्टिव सवाल होंगे. पेपर 1 100 अंकों का होगा और पेपर 2 60 अंकों का होगा. परीक्षा का कुल समय 3 घंटे का होगा. पेपर 1 के लिए 2 घंटे और पेपर 2 के लिए 1 घंटे मिलेंगे. पेपर 1 में गलत आंसर के लिए 1/3 मार्क्स काटे जाएंगे.
JAMIA MILLIA ISLAMIA: 100 सीटों के लिए परीक्षा
जामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा कोचिंग में नामांकन की प्रवेश परीक्षा 1 जून को ली जाएगी. कोचिंग में 100 से ज्यादा सीटें उपलब्ध है. इस परीक्षा का आयोजन भारत के 10 शहरों में किया जाएगा. परीक्षा दिल्ली, श्रीनगर, जम्मू, हैदराबाद, गुवाहाटी, पटना, मुंबई, लखनऊ, बैंगलूर और मनप्पुरम में आयोजित की जाएगी. परीक्षा का रिजल्ट 20 जून को जारी होना है जिसमें बदलाव हो सकता है. परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद प्री और मेंस की तैयारी के लिए कोचिंग शुरू की जाएगी. 21 और 22 मई को आवेदन में सुधार करने का मौका दिया जाएगा. पूरी नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.