25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAMIA MILLIA ISLAMIA: जामिया मिलिया इस्लामिया में बनाए गए तीन नए डिपार्टमेंट, विवि में हुए अब कुल 28 विभाग

JAMIA MILLIA ISLAMIA विश्वविद्यालय में 48 विभाग और 11 संकाय हैं. जामिया मिलिया इस्लामिया में मेडिकल साइंस समेत 3 नए विभाग बनाए गए हैं. इन विभागों में मेडिकल साइंस समेत 3 विभाग हैं. इसके अलावा दंत चिकित्सा विज्ञान विभाग और चिकित्सा विज्ञान विभाग शामिल है.

JAMIA MILLIA ISLAMIA: जामिया मिलिया इस्लामिया में मेडिकल साइंस समेत 3 नए विभाग बनाए गए हैं. इन विभागों में मेडिकल साइंस समेत 3 विभाग हैं. जामिया ने चिकित्सा विज्ञान विभाग सहित तीन नए विभाग बनाए हैं, जिससे विश्वविद्यालय में विभागों की संख्या 48 हो गई है. जामिया प्रशासन के अनुसार इन विभागों के तहत किसी भी नए पाठ्यक्रम की घोषणा नहीं की जाएगी. इनमें डिपार्टमेंट ऑफ लॉ जो कि फैकल्टी ऑफ लॉ के अंदर आता है शामिल है. इसके अलावा दंत चिकित्सा विज्ञान विभाग और चिकित्सा विज्ञान विभाग शामिल है.

JAMIA MILLIA ISLAMIA: 3 नए विभाग

एएनआई से बात करते हुए जामिया के रजिस्ट्रार नाजिम जाफरी ने गुरुवार को कहा कि विश्वविद्यालय में कानून पाठ्यक्रम, दंत चिकित्सा पाठ्यक्रम और चिकित्सा विज्ञान पहले से ही मौजूद हैं, लेकिन उनके लिए कोई विभाग नहीं था. जाफरी ने कहा कि इसलिए हमने नए विभाग बनाए हैं. यह पाठ्यक्रमों और विभागों को सुव्यवस्थित करने के लिए है.हमने क़ानून में संशोधन किया है.

JAMIA MILLIA ISLAMIA: हर विभाग में एक विभागाध्यक्ष

प्रत्येक विभाग में विभाग के शिक्षक, विभाग में अनुसंधान करने वाले व्यक्ति, संकाय के डीन या संकायों के डीन, मानद प्रोफेसर,और विभाग के सदस्य होते हैं. विभाग में एक विभागाध्यक्ष भी होता है जिसकी नियुक्ति विश्वविद्यालय की प्रतिमाओं के आधार पर की जाएगी. विश्वविद्यालय में 48 विभाग और 11 संकाय हैं. 13 मार्च के आधिकारिक आदेश के अनुसार, विश्वविद्यालय ने कहा कि जामिया मिलिया इस्लामिया के आगंतुक के रूप में भारत के राष्ट्रपति ने मौजूदा कानून 20 में संशोधन/परिवर्धन के लिए अपनी सहमति प्रदान की है.

Also Read: AICTE: एआईसीटीई-वाणी में 12 क्षेत्रीय भाषा का होगा सम्मेलन, 10 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन

Also Read: Bihar Board Class 10th Answer Key: आज तक दर्ज करा सकते हैं आंसर्स पर आपत्ति,जल्द जारी होगा रिजल्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें