25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Advance: जेईई मेंस रिजल्ट के बाद शुरू करें एडवांस की तैयारी, एक्सपर्ट से जानें कैसे बनाएं रणनीति

JEE: जेईई मेंस की परीक्षा के परिणाम आने के बाद JEE एडवांस्ड पर फोकस करना छात्र शुरू कर रहे हैं. आइये जानते हैं कुछ टिप्स...

जनवरी में मेंस की परीक्षा समाप्त हुई और उसके परिणाम भी आ गए हैं. बहुत ऐसे बच्चे होंगे जिनके परिणाम संतोष जनक होंगे और कुछ ऐसे भी बच्चे होंगे जिनका परीक्षा परिणाम मानोनुकूल नहीं मिला होगा. जिनके jee mains में 95 या उससे ज्यादा percentile आये हैं उनको पूरी तरह से JEE एडवांस्ड पर फोकस करना चाहिए एवं जिनके percentile 95 से कम हैं उनको अप्रैल वाले jee mains कि तैयारी अच्छे से करनी चाहिए. जिनके अच्छे परसेंटाइल आये हैं उन्हें अति आत्मविश्वास में कुछ गड़बड़ी नहीं करनी है और जिनके किसी कारण से अच्छे परसेंटाइल नहीं आये हैं उन्हें दुखी नहीं होना है. जेईई एडवांस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ताकि एक योजनावद्ध तरीके से रणनीति बना कर तैयारी की जा सके. गणित के एक्सपर्ट रूपेश कुमार सिंह ने बताया कि कैसे एडवांस की तैयारी की शुरूआत करनी चाहिए.

Whatsapp Image 2024 02 11 At 12.59.31
Jee advance: जेईई मेंस रिजल्ट के बाद शुरू करें एडवांस की तैयारी, एक्सपर्ट से जानें कैसे बनाएं रणनीति 2

कांसेप्ट को बार बार revise करें

एडवांस की तैयारी शुरू करने में सबसे अधिक महत्व है कॉनसेप्ट का. . छात्रों को खुद की तुलना दूसरे अभ्यर्थियों से भी नहीं करनी चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से खुद की अंदर निराशा आती है और कन्फ्यूजन बढ़ता है. जिसके चलते एग्जाम खराब हो जाता है.

रेगुलर मॉक test दें

नियमित रूप से मॉक टेस्ट देने से छात्रों को अपनी ताकत और कमजोरियों की पहचान करने व अपनी तैयारी को अच्छा करने में मदद मिलती है. मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा के माहौल का अनुकरण भी करते हैं और छात्रों को दबाव व समय की कमी के आदी होने में मदद करते हैं.

Basics को नजरअंदाज ना करें

उन विषयों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो परीक्षा में अधिक महत्व रखते हैं. साथ ही छात्रों को भी अपनी ताकत व कमजोरियों की पहचान करनी चाहिए और उसी योजना के अनुसार तैयारी भी करनी चाहिए. छात्र एआई-आधारित प्लेटफॉर्म का उपयोग करके भी जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर सकते हैं.

JEE MAINS CONTROVERSY: एनटीए ने रिजल्ट की पारदर्शिता को लेकर उठे सवालों पर दिया स्पष्टीकरण , शिफ्टवाइज स्टूडेंट काउंट एवं पर्सेन्टाल स्कोर जारी: JEE Advance: जेईई मेंस रिजल्ट के बाद शुरू करें एडवांस की तैयारी, एक्सपर्ट से जानें कैसे बनाएं रणनीति Free Courses: ट्रेंड में है शॉर्ट टर्म कोर्सेज, ट्रेडिशनल पढ़ाई के साथ स्मार्ट लर्निंग भी जरूरी; जानें फ्री कोर्सेज और अवधि के बारे में: JEE Advance: जेईई मेंस रिजल्ट के बाद शुरू करें एडवांस की तैयारी, एक्सपर्ट से जानें कैसे बनाएं रणनीति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें