JEE Advanced 2024 : जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), मद्रास आज शाम 5 बजे से जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर देगा. आईआईटी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  

By Prachi Khare | April 27, 2024 1:02 PM
an image

JEE Advanced 2024 : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), मद्रास आज यानी 27 अप्रैल से जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू करने जा रहा है. आईआईटी में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक शाम 5 बजे से एक्टिव हो जायेगा.

26 मई को दो पालियों में होगी परीक्षा  

आईआईटी मद्रास 26 मई, 2024 को जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा आयोजित करेगा. इस साल यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चलेगी. परीक्षा में दो प्रश्नपत्र शामिल होंगे. प्रत्येक प्रश्नपत्र को हल करने के लिए तीन घंटे का समय दिया जायेगा. अंतिम परिणाम 9 जून को प्रकाशित किये जायेंगे. आंसर की 2 जून, 2024 को जारी की जायेगी. उम्मीदवारों को किसी प्रकार की आपत्ति दर्ज कराने के लिए दो दिन का समय दिया जायेगा. परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 17 मई, 2024 को जारी किये जायेंगे. एक अभ्यर्थी लगातार दो वर्षों में अधिकतम दो बाद जेईई (एडवांस्ड) के लिए प्रयास कर सकता है. इस बार जेईई एडवांस्ड 2024 में 250284 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है, जबकि 2023 में यह संख्या 251673 थी.

देना होगा आवेदन शुल्क 

जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 मई, 2024 है. शुल्क का भुगतान 10 मई, 2024 को शाम 5 बजे तक किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन शुल्क महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 1600 रुपये और अन्य सभी भारतीय उम्मीदवारों के लिए 3200 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है. 

इस परीक्षा में शामिल होनेवाले अभ्यर्थी का जन्म 1 अक्तूबर, 1999 या उसके बाद का होना चाहिए. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जायेगी, यानी उनका जन्म 1 अक्तूबर, 1994 या उसके बाद होना चाहिए.

जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के बारे में

  • आधिकारिक जेईई एडवांस्ड वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर जेईई एडवांस्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
  • खुलने वाले नये पेज पर ऑनलाइन रजिस्टर करें.
  • पंजीकरण पूरा होने पर अपने खाते में लॉगिन करें.
  • आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • सबमिट पर क्लिक करें और पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें.
  • भविष्य में उपयोग के लिए पुष्टिकरण पृष्ठ की एक मुद्रित प्रति अपने पास रखें.
Exit mobile version