JEE Advanced का कटऑफ पिछले वर्ष के आसपास ही रहेगा
JEE Advanced 2023: 4 जून को हुए जेईई एडवांस्ड का कटऑफ पिछले वर्ष के आसपास ही रहेगा.जेईई एडवांस्ड- 2022 में जेनरल वर्ग में 55, ईडबलुएस वर्ग में 50, ओबीसी वर्ग में 50, एससी वर्ग में 28 एवं एसटी वर्ग में 28 कट-ऑफ अंक गया था.
पूर्वोत्तर भारत की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व के निदेशक और भौतिकी के जानेमाने शिक्षक आनंद कुमार जायसवाल के मुताबिक 4 जून को हुए जेईई एडवांस्ड का कटऑफ पिछले वर्ष के आसपास ही रहेगा.जेईई एडवांस्ड- 2022 में जेनरल वर्ग में 55, ईडबलुएस वर्ग में 50, ओबीसी वर्ग में 50, एससी वर्ग में 28 एवं एसटी वर्ग में 28 कट-ऑफ अंक गया था.आनंद जायसवाल ने बताया कि मैंने अपने संस्थान के सभी संबंधित विषयों के एक्सपर्ट से प्रश्न का विश्लेषण करवाया.जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि इस वर्ष के जेईई एडवांस्ड के पेपर का स्तर देखते हुए कट-ऑफ अंक पिछले वर्ष के कट-ऑफ अंक के आस-पास ही जाएगा.
आनंद कुमार जायसवाल ने बताया कि पेपर-1 में मल्टीपल करेक्ट टाईप प्रश्न, सिंगल करेक्ट टाईप प्रश्न, इंटिजर टाईप प्रश्न एवं मैट्रिक्स मैचिंग टाईप प्रश्न पूछे गये.वहीं पेपर-2 में मल्टीपल करेक्ट टाईप प्रश्न, सिंगल करेक्ट टाईप प्रश्न, इंटिजर टाईप प्रश्न एवं पैराग्राफ टाईप प्रश्न पूछे गये.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तरह इस साल भी जेईई एडवांस्ड पेपर में भौतिकी के प्रश्न आसान या मध्यम श्रेणी के थे.गणित के अधिकतर प्रश्न मध्यम श्रेणी के थे, लेकिन कुछ प्रश्न कठिन श्रेणी के भी थे.रसायनशास्त्र में फिजिकल केमिस्ट्री के प्रश्न आसान या मध्यम श्रेणी के थे.ऑर्गेनिक केमिस्ट्री के अधिकतर प्रश्न मध्यम श्रेणी के थे, लेकिन कुछ प्रश्न कठिन श्रेणी के भी थे.इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री के अधिकतर प्रश्न मध्यम श्रेणी के थे, लेकिन कुछ प्रश्न कठिन श्रेणी के भी थे.
श्री जायसवाल ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का जेईई एडवांस्ड -2023 पेपर अच्छा नहीं हो सका, वो बिल्कुल निराश न हों.मेंटर्स एडुसर्व द्वारा जेईई एडवांस्ड -2024 की तैयारी के लिए नया टारगेट बैच 15 एवं 22 जून 2023 से शुरू किया जा रहा है.
मेंटर्स एडुसर्व में सत्र – 2023 के लिए कक्षा 6वीं से 12वीं एवं 12वीं पास विद्यार्थियों के लिए एडमिशन प्रक्रिया जारी है, जिसमें विद्यार्थियों को योग्यता के आधार पर छात्रवृत्ति दी जा रही है.मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा, नि:शुल्क रहना एवं नि:शुल्क खाना प्रदान किया जाता है.नये बैच 08 जून 2023 से प्रारंभ किये जायेंगे.इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी 9569668800 पर सम्पर्क कर सकते हैं.