JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एग्जाम कैलेंडर के अनुरूप विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जेईई मेन (JEE Main) जनवरी सत्र के बाद अब अभ्यर्थियों से जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए आवेदन की मांग की गयी है. इच्छुक विद्यार्थी 12 मार्च की रात नौ बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का लिंक उपलब्ध करा दिया गया है. रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों को पेमेंट प्रोसेस के लिए 12 मार्च की रात 11:50 बजे तक का समय दिया गया है.
क्या है फीस
पेपर-1 (बीइ-बीटेक), पेपर2ए बीआर्क और पेपर-2बी बी प्लानिंग के लिए जेनरल, जेनरल इडब्ल्यूएस, ओबीसी श्रेणी के पुरुष अभ्यर्थियों को 1000 रुपये, एससी-एसटी, दिव्यांग व थर्ड जेंडर श्रेणी के अभ्यर्थियों को 500 रुपये देने होंगे. इसके अलावा विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन के क्रम में पेपर-1 और पेपर-2 के कंबीनेशन का भी विकल्प दिया गया है. जेइइ मेन अप्रैल सत्र की परीक्षा 06, 08, 10, 11, 12, 13 और 15 अप्रैल को देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी.
जीपैट व सीमैट के लिए छह मार्च तक करें आवेदन
ग्रेजुएट फार्मेसी एप्टीट्यूड टेस्ट (जीपैट) और कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (सीमैट) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन छह मार्च की शाम पांच बजे तक कर सकेंगे. आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होनेपर करेक्शन पोर्टल से सुधार कार्य सात सेनौ मार्च तक कर सकेंगे. परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी.
Also Read: JEE Main 2023: जेईई में रांची के विद्यार्थियों ने लहराया परचम, कहा- पहली बाधा पार, पर लक्ष्य बाकी