20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2023: पहली बार जेईई में 30% रजिस्ट्रेशन महिला कैंडिडेट्स का, सामान्य कैटेगरी के उम्मीदवार घटे

जेईई मेन परीक्षा 24 जनवरी, बुधवार से है. इस बार कैटेगरी वाइज, सामान्य कैंडिडेट्स का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 41.8% से घटकर 38.3% हो गया है. ओबीसी कैंडिडेट्स का 35.7% से 37.1% और सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का 9% से 11.6% है. महिलाओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है. डिटेल आगे पढ़ें...

JEE Main 2023 जनवरी सेशन के लिए कुल 8.6 लाख कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जो 2022 जुलाई सेशन से 6,000 से अधिक कैंडिडेट्स से कम है. रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स में से 6 लाख से अधिक या लगभग 70% पुरुष कैंडिडेट्स का वर्चस्व बना हुआ है. हालांकि, पहली बार महिलाओं की संख्या 30% से अधिक है, जिसकी 2022 से तुलना करें तो कुछ संख्या में मामूली वृद्धि है, यानी 2.5 लाख से 2.6 लाख तक.

JEE Main 2023: सामान्य कैंडिडेट्स का प्रतिशत घटा, अन्य का बढ़ा

कैटेगरी वाइज, सामान्य कैंडिडेट्स का प्रतिशत पिछले साल की तुलना में 41.8% से घटकर इस बार 38.3% हो गया है. दूसरी ओर, ओबीसी कैटेगरी के लिए कैंडिडेट्स का प्रतिशत 35.7% से 37.1% और सामान्य-आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (GEN-EWS) कैटेगरी के लिए 9% से 11.6% तक है.

JEE Main 2023 session 1 exam: सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन महाराष्ट्र से

राज्य-वार रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स की बात करें तो कुल 1,03,039 रजिस्ट्रेशन का लगभग 12%, महाराष्ट्र से है. यानी सबसे अधिक कैंडिडेट्स की संख्या के साथ महाराष्ट्र सबसे आगे है, इसके बाद यूपी 99,714 (11.6%) और आंध्र प्रदेश 91,799 (10.6%) पर है. केवल दो अन्य राज्यों – तेलंगाना (86,840) और राजस्थान (59,641) – में 50,000 से अधिक रजिस्ट्रेशन हैं. शहरों में दिल्ली 36,530 कैंडिडेट्स के साथ सबसे आगे है, इसके बाद हैदराबाद/सिकंदराबाद (32,246) और कोटा (24,253) का स्थान है.

JEE Main 2023 session 1 exam: 24 जनवरी से परीक्षा

एनआईटी और आईआईआईटी जैसे सेंट्रली फंडेड इंस्टीट्यूशन में इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर और प्लानिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट के साथ-साथ आईआईटी में प्रवेश के लिए जेईई (एडवांस्ड) की पात्रता परीक्षा मंगलवार, 24 जनवरी 2023 से शुरू होगी.

JEE Main 2023 Exam: एग्जाम शेड्यूल में हुआ चेंज

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिसंबर के अपने नोटिफिकेशन में कहा था कि परीक्षा की अंतिम तिथि 31 जनवरी है, वहीं शनिवार को जारी नये नोटिफिकेशन में कहा गया है कि 27 जनवरी को कोई परीक्षा नहीं होगी और पेपर 1 (बीटेक/ बीई प्रोग्राम के लिए) परीक्षा 1 फरवरी को होगी.

JEE Main 2023 Exam: देशभर के 290 शहरों में  होगी परीक्षा

एनटीए के अनुसार, टेस्ट देश भर के 290 शहरों और भारत के बाहर 18 शहरों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें वाशिंगटन डीसी, मॉस्को, हांगकांग, सिंगापुर और दुबई शामिल हैं. परीक्षा 13 भाषाओं – अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएगी.

JEE Main 2023 session 1: पेपर 1 के लिए 8.2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया

कंप्यूटर बेस्ड मल्टीपल च्वाइस टेस्ट (पेपर 3 को छोड़कर) प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पेपर 1 बीटेक/बीई प्रोग्राम के लिए है, पेपर 2 बैचलर इन आर्किटेक्चर के लिए है और पेपर 3 बैचलर इन प्लानिंग के लिए है. कुल उम्मीदवारों में से 21,551 ने पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जबकि 16,780 कैंडिडेट्स ने तीनों पेपरों के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. पेपर 1 के लिए 8.2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

JEE Main 2023 second session: 6 अप्रैल से

जेईई (मेन) का दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल, 2023 तक आयोजित किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें