20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2023 session 2 फॉर्म में आज रात 9 बजे तक सुधार का मौका, कब जारी होगा एडमिट कार्ड? लेटेस्ट अपडेट जानें

JEE Main 2023 session 2 correction window: जेईई मेन 2023 सत्र 2 एडिट विंडो आज यानी 14 मार्च रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इसके बाद एनटीए एडवांस सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करेगा.

JEE Main 2023 session 2 correction window: जेईई मेन 2023 सत्र 2 का एप्लीकेशन फॉर्म एडिट विंडो आज, 14 मार्च को बंद हो जाएगा. जिन उम्मीदवारों ने अंतिम तिथि को या उससे पहले परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपने जेईई मेन आवेदन फॉर्म में आवश्यक बदलाव jeemain.nta.nic.in पर आज रात 9 बजे तक कर सकते हैं.

एडिट विंडो 14 मार्च रात 9 बजे तक ओपन रहेगा

एडिट विंडो 14 मार्च रात 9 बजे तक उपलब्ध रहेगी. इसके बाद एनटीए एडवांस्ड सिटी स्लिप जारी करेगा, जिसमें उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए आवंटित शहरों की जानकारी दी जाएगी. उसके बाद जेईई मेन सेशन 2 के एडमिट कार्ड परीक्षा की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे. एग्जाम सिटी स्लिप या एडमिट कार्डके लिए डेट और समय की कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं की गई है.

इन चीजों में नहीं कर सकते हैं करेक्शन

एनटीए के अनुसार मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी पता और वर्तमान पता नहीं बदला जा सकता है.

फॉर्म में कर सकते हैं ये बदलाव

नए उम्मीदवार (जिन्होंने सत्र 1 के लिए आवेदन नहीं किया था) माता या पिता का नाम, श्रेणी, उप-श्रेणी, शहर और माध्यम, उत्तीर्ण वर्ष सहित योग्यता (कक्षा 10 और 12) बदल सकते हैं. उम्मीदवारों को कोर्स बदलने/जोड़ने की भी अनुमति दी जा सकती है. केवल गैर-आधार सत्यापित उम्मीदवारों के लिए जन्म तिथि बदलने की अनुमति है. जिन लोगों ने सेशन 1 के लिए आवेदन किया था, वे एडिट विंडो के दौरान श्रेणी, पाठ्यक्रम और माध्यम बदल सकते हैं.

जेईई सेशन 2 एग्जाम 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को

जेईई मेन सत्र 2 6, 8, 10, 11 और 12 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा. 13 और 15 अप्रैल रिजर्व डेट्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें