जेईई मेंस में जीवेश सौम्य ने 99.14 परसेंटाइल लाकर किया सिन्दरी टॉप, बुंडू के अभिजीत गोराई को 95.86 परसेंटाइल
अभिजीत गोराई ने जेईई मेंस में सफलता का परचम लहराया है. इससे पहले अभिजीत ने एनटीएसई में भी सफलता पायी थी. इसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को देते हुए कहा कि कक्षा 9 से ही विद्यालय में करवायी गयी तैयारियों ने हमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया था.
सिंदरी/ बुंडू (अजय उपाध्याय/आनंद राम महतो): जेईई मेंस की परीक्षा में धनबाद जिले के जीवेश सौम्य ने 99.14 परसेंटाइल लाकर सिंदरी टॉप किया है. जीवेश ने बताया कि वह इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने कहा कि कड़ी मेहनत से सफलता पायी जा सकती है. रांची के बुंडू के अभिजीत गोराई ने जेईई मेंस में 95.86 परसेंटाइल लाकर सफलता का परचम लहराया है. इससे पहले अभिजीत ने एनटीएसई में भी सफलता पायी है.
जीवेश सौम्य ने 99.14 परसेंटाइल लाकर किया सिंदरी टॉप
जेईई मेंस का परीक्षा परिणाम सोमवार की देर रात घोषित होने के बाद मंगलवार को छात्रों में उत्साह देखा गया. रजनीश ट्यूटोरियल के छात्र जीवेश सौम्य ने 99.14 परसेंटाइल लाकर सिंदरी टॉप किया है. जीवेश ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है. उसने परीक्षार्थियों को बताया कि लगन के साथ कठिन परिश्रम से फल पाया जा सकता है. जीवेश के पिता अमित कुमार प्रधानखंता रेलवे स्टेशन प्रबंधक हैं. मां लता देवी गृहणी हैं. जीवेश ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व कोचिंग संस्थान की चेयरमैन अदिति सुमन व शिक्षक आदित्य सुमन को दिया है.
Also Read: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव: यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो ने भरा पर्चा, जीत को लेकर क्या बोले कांग्रेस प्रभारी ?सरस्वती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों का भी शानदार प्रदर्शन
जीवेश सहित 8 छात्रों ने जेईई मेंस में 90 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किया है. जेईई मेंस में जीवेश सौम्य ने 99.14 परसेंटाइल, अंकित मंडल ने 98, रेहान रजा ने 95, विक्रम ने 94, रोहित साव ने 93, इंद्रोनील ने 92, अरणव पाल व प्रियांशु कुमार ने भी 92 व 92 परसेंटाइल लाकर नाम रौशन किया है. आपको बता दें कि अंकित मंडल व रेहान रजा सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल सिन्दरी के 12 वीं कक्षा के छात्र हैं.
Also Read: झारखंड: नहाने के दौरान फिसलकर तालाब में डूबा 3 साल का मासूम, बचाने के लिए छलांग लगायी नानी की भी डूबने से मौतबुंडू के अभिजीत को 95.86 परसेंटाइल
बुंडू के साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के पूर्ववर्ती छात्र अभिजीत गोराई ने जेईई मेंस में 95.86 परसेंटाइल प्राप्त कर अपनी सफलता का परचम लहराया है. इससे पहले अभिजीत ने एनटीएसई में भी सफलता पायी है. इसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों को देते हुए कहा कि कक्षा 9 से ही विद्यालय में करवायी गयी तैयारियों ने हमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किया था. इसी का परिणाम है कि आज हम प्रतियोगिता के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. अभिजीत की सफलता से उत्साहित स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने अभिजीत को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.