JEE Mains 2025: जेईई मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

JEE मेंस 2025 की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, और साथ ही पहले सेशन की परीक्षा के लिए आवेदन भी शुरू हो चुके हैं, यहां देखें डिटेल्स.

By Pushpanjali | October 29, 2024 2:10 PM

JEE Mains 2025 Registration Begins: जेईई मेंस परीक्षा 2025 के लिए शेड्यूल जारी किया जा चुका है, बता दें कि सेशन 2025 और 26 के लिए कुल दो सेशन में जनवरी और अप्रैल में जेईई मेंस की परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. बता दें, कि इस परीक्षा का आयोजन NTA द्वारा किया जात है और एनटीए ने खुद परीक्षा की जानकारी आज एक नोटिस जारी कर के दी है. बता दें, कि जेईई मेंस का पहला सेशन 22 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा और इसके लिए रजिस्ट्रेटुक शुरू हो चुके हैं.

कब तक कर सकेंगे JEE Mains 2025 के पहले सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन?

जेईई मेंस के पहले सेशन यानि कि जनवरी में होने वाली परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 नवंबर है. बता दें, कि इस परीक्षा के परिणाम 12 फरवरी 2025 तक घोषित कर दिए जाएंगे.

कितने अंक की होगी JEE Mains की परीक्षा?

यूजी इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन लेने के लिए कुल 300 अंकों की जेईई मेंस की परीक्षा होती है जिसमें फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ्स सभी से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं. बता दें, कि बीते कुछ सालों से इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी शामिल किए गए थे लेकिन इस साल से एनटीए ने सभी प्रकार के ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को हटा दिया है.

Also Read: Sarkari Naukri: ISRO में बिना परीक्षा नौकरी पाने का मौका, यहां देखें डिटेल्स

Also Read: UP Police Constable Result: जल्द जारी होगा यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम, ऐसे कर सकेंगे चेक

Next Article

Exit mobile version