JEE: 2 मार्च तक अप्रैल सेशन के लिए आवेदन,1-15 अप्रैल तक परीक्षा

JEE: जेईई मेंस के अप्रैल सेशन के लिए 2 मार्च तक आवेदन लिए जाएगें. अप्रैल सेशन की परीक्षा 1-15 अप्रैल तक ली जाएगी.

By Neha Singh | February 19, 2024 2:48 PM

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेंस 2024 के अप्रैल सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. छात्र-छात्राएं अपना वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जा कर रजिस्टर कर सकते हैं. एनटीए द्वारा जारी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार जेईई मेन 2024 परीक्षा के दूसरे चरण (अप्रैल) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू की गई है. जेईई मेन अप्रैल सत्र के लिए jeemain.nta.nic.in पर जा कर सात फरवरी से 2 मार्च रात नौ बजे तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म और शुल्क जमा करने के लिए रात नौ बजे तक का समय दिया गया है. जेईई-मेन सेशन-2 अप्रैल की आवेदन प्रक्रिया जारी है और अब तक1 लाख से अधिक नए यूनीक स्टूडेंट्स आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च तक है

2 मार्च तक करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

एनटीए की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार जेईई मेन 2023 के दूसरे सत्र की परीक्षा 1-15 अप्रैल तक होगी. जो उम्मीदवार जेईई मेन जनवरी सत्र में परीक्षा दे चुके हैं, वे भी अप्रैल सत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. एनटीए ने जेईई मेन अप्रैल सत्र के रजिस्ट्रेशन के लिए एक नया लिंक जारी किया है. जेनरल, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) स्टूडेंट्स को एक हजार रुपये, छात्राओं को 800 रुपये देना होगा. वहीं, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी छात्र-छात्राओं को आवेदन शुल्क 500 रुपये देना होगा। थर्ड जेंडर को भी आवेदन शुल्क 500 रुपये देना होगा. वहीं, पेपर 1 व पेपर टू (बी आर्क व बी प्लानिंग) में शामिल होने वाले जेनरल, इडब्ल्यूएस, ओबीसी (एनसीएल) स्टूडेंट्स को दो हजार रुपये आवेदन शुल्क देने होंगे. लड़कियों को आवेदन शुल्क 1600 रुपये देने होंगे. वहीं, एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी छात्र-छात्राओं को आवेदन शुल्क एक हजार रुपये देने होंगे.

100 पर्सेन्टाइल पर रही संख्या

27 जनवरी की पहली शिफ्ट में 8, 29 जनवरी की शिफ्ट 2 में 4, 30 जनवरी की शिफ्ट 2 में 3, 31 जनवरी शिफ्ट-1 में 2, 27 जनवरी, 31 जनवरी एवं 1 फरवरी को शिफ्ट-2 में 1-1, 29 जनवरी, 30 जनवरी, 1 फरवरी की शिफ्ट-1 में 1-1 स्टूडेंट 100 पर्सेन्टाइल स्कोर पर रहे. इस तरह कुल 23 स्टूडेंट्स का 100 पर्सेन्टाइल स्कोर रहा। इसके साथ ही 99 से 100, 98 से 99 इसी तरह इस क्रम में 90 से 91 पर्सेन्टाइल स्कोर तक जारी किए गए आंकड़ों में स्टूडेंट्स की संख्या भी लगभग समान ही रही. यह संख्या करीब एक हजार से 1350 तक रही. इस स्पष्टीकरण से स्टूडेंट्स एवं पेरेन्ट्स द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब मिल गए.

JEE: नहीं क्वालिफाई कर पाएं हैं जेईई मेंस…इंजीनियर बनने की चाहत रखने वालों के लिए यह भी है बेहतर ऑप्शन: JEE: 2 मार्च तक अप्रैल सेशन के लिए आवेदन,1-15 अप्रैल तक परीक्षा EXAM TIPS: पॉजिटिव अप्रोच आपके बोर्ड एग्जाम की टेंशन को करेगा खत्म, परीक्षा के बीच में बिल्कुल ना ले तनाव: JEE: 2 मार्च तक अप्रैल सेशन के लिए आवेदन,1-15 अप्रैल तक परीक्षा

Next Article

Exit mobile version