JEE MAINS PAPER 2 2024 RESULT: जेईई मेंस पेपर 2 का परिणाम आज हो सकता है जारी,ऐसे करें चेक

JEE MAINS PAPER 2 2024 RESULT एनटीए ने कहा कि “जेईई (मेन) - 2024 सत्र 1 के लिए पेपर 2 ए (बी.आर्क) और 2 बी (बी.प्लानिंग) के लिए एनटीए स्कोर जल्द जारी किए जाएंगे.

By Neha Singh | March 2, 2024 8:00 AM
an image

JEE MAINS PAPER 2 2024 RESULT: एनटीए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) का मुख्य बीआर्क (पेपर 2ए) और बीप्लानिंग (पेपर 2बी) सत्र 1 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta जल्द ही घोषित करेगी. पेपर 1 परीक्षा का परिणाम फरवरी महीने की शुरुआत में घोषित किया गया था. उसके बाद एनटीए ने जेईई मेंस के दूसरे सेशन के लिए भी आवेदन लेना शुरू कर दिया था जिसके लिए रजिस्टर करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2024 है. दूसरे सेशन की परीक्षा 15 अप्रैल से शुरू होगी. परीक्षा के रिजल्ट को लेकर एनटीए ने कहा है कि जेईई मेन2024 सत्र 1 के लिए पेपर 2 ए (बी.आर्क) और 2 बी (बी.प्लानिंग) के लिए एनटीए स्कोर कार्ड जल्द ही जारी करेगा.

JEE MAINS PAPER 2 2024 RESULT: परिणाम डाउनलोड

छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके अपना परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा देने वाले उम्मीदवार अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकेंगे. जेईई मेंस पेपर 2 की परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक देश के अलग-अलग सेंटर पर आयोजित की गई थी. बीआर्क और बीप्लानिंग की परीक्षा 24 जनवरी को एनटीए द्वारा आयोजित की गई थी. कुल 74,002 उम्मीदवारों ने जेईई मेन 2024 पेपर 2 परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया था। सत्र 1 में 55,493 उम्मीदवार उपस्थित हुए.

JEE MAINS PAPER 2 2024 RESULT: ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले जेईई मेंस की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं
  • होमपेज पर फ्लैश हो रहे नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें.
  • ‘जेईई मेंस पेपर 2 रिजल्ट 2024’ लिंक पर क्लिक करें.
  • आप लॉगिन पेज पर रीडायरेक्ट होंगे.
  • यहां आपको आवेदन संख्या, जन्म तिथि, सुरक्षा पिन और अन्य जानकारी देनी होगी.
  • जेईई मेंस पेपर 2 परिणाम 2024 स्क्रीन पर देखें
  • जेईई मेंस पेपर 2 परिणाम 2024 को डाउनलोड करें

Also Read: Exams in March 2024: मार्च में है ये महत्वपूर्ण परीक्षाएं, नोट कर ले डेट

Also Read: Mental Health: आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने शाॅर्ट फिल्म बनाकर समाज को दिया ये खूबसूरत मैसेज

Exit mobile version