Loading election data...

JEE MAINS Session 2: जल्द जारी होगा जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप, 4 अप्रैल से परीक्षा

JEE MAINS Session 2 जेईई मेंस अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए 1.50 लाख से ज्यादा यूनिक कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. सिटी स्लिप जारी होने के बाद छात्र इसे एनटीए जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

By Neha Singh | March 19, 2024 9:41 AM

JEE MAINS Session 2: जेईई मेंस परीक्षा अप्रैल सेशन की शुरूआत आने वाले 4 अप्रैल से होनी है.नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी करेगा ताकि छात्र अपने परीक्षा के लिए यात्रा की योजना बना सकें. जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से देशभर में शुरू होगी और यह 15 अप्रैल तक चलेगी. जेईई मेंस का पहला सेशन जनवरी 2024 में पूरा हो चुका है और उसका रिजल्ट भी आ चुका है. जेईई मेंस अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए 1.50 लाख से ज्यादा यूनिक कैंडिडेट्स ने अप्लाई किया है. सिटी स्लिप जारी होने के बाद छात्र इसे एनटीए जेईई मेंस की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना लॉगिन आइडी और पासवर्ड दर्ज करना होगा.

JEE MAINS Session 2: 3 दिन पहले जारी होगा एडमिट कार्ड

जेईई मेंस सेशन 2 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने के 3 दिन पहले जारी किया जाएगा. परीक्षा हर दिन 2 शिफ्ट में ली जाएगी. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर के 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से साम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद इस डायरेक्ट लिंक से भी आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं. जेईई एक ऐसी परीक्षा है जिससे टॉप के इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन मिलता है. साल में दो बार इसका आयोजन किया जाता है. पहले सेशन की परीक्षा जनवरी और दूसरे सेशन की परीक्षा अप्रैल में होती है.

JEE MAINS Session 2: ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

जेईई मेंस परीक्षा के लिए सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद आप इसे एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इसे डाउनलोड करने के लिए आप इन स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

  • एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर, जेईई मेन 2024 सत्र 2 परीक्षा सिटी स्लिप लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
  • जेईई मेंस 2024 परीक्षा का सिटी इंटिमेशन स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • इसे डाउनलोड करें.

Also Read: NEET UG 2024: कल तक कर सकते हैं आवेदन विंडो में सुधार, 5 मई को होनी है परीक्षा

Also Read: JEE Mains 2024: परीक्षा हॉल में टाइम मैनेजमेंट सबसे महत्वपूर्ण, विशेषज्ञ से जानें अंतिम 15 दिनों में कैसे हो मेंस परीक्षा के लिए फुल रेडी

Next Article

Exit mobile version