20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Mains Session-2 के विद्यार्थियों ने हासिल कि इस रणनीति से सफलता, एडवांस्ड के लिए ऐसे करें खुद को फोकस

जेईई की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को अब अलग अप्रोच के साथ फोकस करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस के लिए आपने जितनी पढ़ाई की है उसके मजबूत पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें.

  • शानदार सफलता पर आईआईटियन सौरभ सक्सेना ने शिक्षकों और विद्यार्थियों को दी बधाई

  • जेईई एडवांस में सफलता के लिए दिए टिप्स

जेईई मेंस सत्र-2 की परीक्षा में करियर प्वाइंट, पटना का शानदार प्रदर्शन रहा. इस परीक्षा में सिलेबस खत्म होने तक रुकने वाले करियर प्वाइंट के 100 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. करियर प्वाइंट पटना के कंकड़बाग सेंटर पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में संस्थान के डायरेक्टर आईआईटीयन सौरभ सक्सेना ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने इस परीक्षा परिणाम को संस्थान की अभूतपूर्व सफलता बताई.

तोड़ मेहनत और ईमानदार प्रयास से संभव सफलता

उन्होंने कहा कि जितनी हमने उम्मीद की थी उससे भी ज्यादा अच्छा प्रदर्शन रहा. ये यहां के फैकल्टियों के जी तोड़ मेहनत और ईमानदार प्रयास से संभव हो पाया है. विद्यार्थियों ने यहां के अनुभवी शिक्षकों के मार्गदर्शन में शानदार प्रदर्शन किया.

अगले पड़ाव के लिए और ज्यादा फोकस्ड रहने की जरूरत

ये सभी विद्यार्थी हॉस्टल में रूके हुए थे. उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को इसके लिए बधाई दी. साथ ही जेईई एडवांस्ड के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इन विद्यार्थियों ने एक पड़ाव पार कर लिया है. अब अगले पड़ाव के लिए और ज्यादा फोकस्ड रहने की जरूरत है.

मजबूत पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें

आईआईटी बॉम्बे से बीटेक श्री सक्सेना ने कहा कि हमारे समय में सिर्फ एक परीक्षा होती थी, अभी दो परीक्षाएं होती हैं. इसलिए छात्र-छात्राओं को अब अलग अप्रोच के साथ फोकस करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जेईई एडवांस के लिए आपने जितनी पढ़ाई की है उसके मजबूत पहलुओं पर ज्यादा ध्यान दें.

सोशल मीडिया, मोबाइल, टीवी जैसी चीजों से दूरी बना लें

कुछ नया पढ़ने से ज्यादा फायदेमंद ये होगा की जितना अपने पढ़ा है उसे और दुरुस्त करें. डिस्ट्रैक्शन से बचें. सोशल मीडिया, मोबाइल, टीवी जैसी चीजों से दूरी बना लें और ध्यान एकाग्रचित करें. जेईई एडवांस्ड के बारे में अनावश्यक या बात करने से बचे. सिर्फ अपने शिक्षक या काउंसलर से ही इस संबंध में समस्या होने पर बात करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें