20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Mains Session2: कल से कर सकते हैं आवेदन में सुधार, 7 मार्च तक ही मिलेगा समय

JEE Mains Session2: जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अर्थात एनटीए के द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम के 3 दिन पहले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.

JEE Mains Session2: जेईई मेंस अप्रैल सत्र के लिए आवेदन सुधार विंडो बुधवार से खोली जाएगी. सत्र-2 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 4 मार्च को खत्म कर दी गई. छात्रों ने मंगलवार रात तक अप्रैल सत्र के लिए रजिस्ट्रेशन किया. पूर्व में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 2 मार्च थी,जिसे बढ़ाकर 4 मार्च किया गया था. जेईई मेन सत्र 2 की परीक्षा 4 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2024 के बीच एनटीए द्वारा आयोजित की जाएगी. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी अर्थात एनटीए के द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम के 3 दिन पहले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर बुधवार से एक लिंक ए्क्टिव किया जाएगा जिसके माध्यम से छात्र अपने आवेदन में सुधार कर सकेंगे.

JEE Mains Session2: एग्जाम से 3 दिन पहले मिलेगा एडमिट कार्ड

एनटीए द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक एग्जाम के 3 दिन पहले कैंडिडेट को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. एडवांस्ड सिटी इंटीमेशन स्लिप, एडमिट कार्ड और रिजल्ट जारी करने की तिथि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा जारी नहीं की गई है.ये बाद में जारी की जाएंगी. इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहें. साथ ही त्रुटियों को करेक्ट करने के लिए दी गई समय सीमा आगे नहीं बढ़ाई जानी है. अतः आवेदन प्रपत्र में जो भी गलतियां रह गई हों, उन्हें चिन्हित कर लें और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा करेक्शन के लिए विंडो खोले जाने के बाद उन्हें दूर कर लें. 6 और 7 मार्च को करेक्शन विंडो खुला रहेगा. इस दौरान आवेदन में हुई त्रुटियों को कैंडीडेट्स दूर कर सकते हैं.

सेशन 1 के आधार पर एनालिसिस
सेशन 1 के एनटीए स्कोर पर विद्यार्थियों में अपने-अपने पर्सेन्टाइल स्कोर के आधार मिलने वाले एनआईटीज, ट्रिपलआईटी एवं जीएफटीआई के बारे में हम आपको बताते हैं. मिलने वाली कॉलेजों की संभावनाएं कैटेगिरी अनुसार सामान्य, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के विद्यार्थियों के लिए बदल सकती है.

  • जिनके 99 पर्सेन्टाइल से अधिक आए उन्हें शीर्ष एनआईटी जैसे तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरूक्षेत्र जैसे एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी इलाहाबाद में कोर ब्रांचेज मिलने की संभावनाएं स्पष्ट बन रही हैं.
  • 99 से 98 पर्सेन्टाइल है तो उन्हें शीर्ष के टॉप 10 एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त अन्य ब्रांच के साथ-साथ टॉप 10-20 एनआईटी एवं ट्रिपल आईटी जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ, में कोर ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है. इन एनआईटी में भोपाल, सूरत, नागपुर, जालंधर, दिल्ली, हमीरपुर, दुर्गापुर शामिल हैं.
  • 98 से 96 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 20 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचेज एवं शेष एनआईटी जिसमें नोर्थईस्ट के एनआईटी के साथ-साथ पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआईटी एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों में प्रवेश मिल सकता है. साथ ही विद्यार्थियों को नए ट्रिपलआईटी डोदरा, पुणे, सोनीपत, सूरत ,नागपुर, भोपाल, तिरछी, रायचूर, कांचीपुरम, रांची, धारवाड़, अगरतला, कल्याणी की कोर ब्रांचेंज मिलने की संभावना रहेगी.
  • 96 से 94 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 25 से 31 एनआईटी की कोर ब्रांचों के अतिरिक्त अन्य ब्रांचें एवं जीएफटीआई में प्रवेश मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं.

Also Read:CUET PG 2024 Intimation Slip: एनटीए ने जारी करेगा सिटी इंटिमेशन स्लिप,यहां से करें डाउनलोड

Also Read:CBSE Board Exam 2024: सीबीएसई 12वीं फिजिक्स के पेपर ने ऐसे उलझाया छात्रों को, देखें एग्जाम एनालिसिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें