UPJEE 2024 Registration की लास्ट डेट आगे बढ़ा, अब 10 मई तक खोली गई रजिस्ट्रेशन विंडो

UPJEE 2024 registration date extends: यूपी संयुक्त पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा डेट में बदलाव किया गया है. परीक्षा का आयोजन 16 मार्च से 22 मार्च तक अब नहीं किया जाएगा. वहीं रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट को भी आगे बढ़ा दिया गया है. अब परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट 10 मई 2024 तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

By Shaurya Punj | March 12, 2024 3:41 PM
an image

UPJEE 2024 registration date extends: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPJEE) 2024 के लिए पंजीकरण की समय सीमा 10 मई तक बढ़ा दी है. यूपी संयुक्त प्रवेश परीक्षा पॉलिटेक्निक के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना की जांच कर सकते हैं और वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

जल्द आएंगी नई तारीखें


जेईईसीयूपी 2024 की परीक्षा तिथियां स्थगित कर दी गई हैं. मूल रूप से 16 मार्च से 22 मार्च के लिए निर्धारित, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) परीक्षा की नई तारीखें जल्द ही आधिकारिक पोर्टल के माध्यम से सूचित की जाएंगी.

UPJEE 2024 Registration: ऐसे करें आवेदन

यूपीजेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
पंजीकरण के लिए मांगे गए आवश्यक विवरण दर्ज करें.
पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने पर आपका लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएगा.
अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और लॉग इन करें.
आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें.
अपना आवेदन फॉर्म भरें, आवेदन शुल्क का भुगतान करें, दस्तावेज अपलोड करें और फॉर्म जमा करें.
आवेदन पत्र डाउनलोड करें और आगे की आवश्यकता के लिए इसका एक प्रिंटआउट ले लें.

UPJEE 2024 Registration: जानें योग्यता

इस प्रवेश परीक्षा का आयोज राज्य के सरकारी और प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेजों में एडमिशन के लिए किया जाता है. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करना चाहते हैं उसके आधार पर उम्मीदवारों को योग्यता का प्रमाण पत्र रजिस्ट्रेशन के समय अपलोड करना होगा. आवेदन करने के लिए कोई उम्र सीमा का निर्धारण नहीं किया गया है.

Exit mobile version