JENPAS UG Result 2024 हुआ जारी, यहां से चेक करें रैंक कार्ड

JENPAS UG Result 2024: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईई) ने 9 अगस्त को JENPAS यूजी 2024 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से अपने रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

By Pranav Aditya | August 9, 2024 6:06 PM
an image

JENPAS UG Result 2024: पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेईई) के द्वारा आज, 09 अगस्त को JENPAS यूजी 2024 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं.ऐसे उम्मीदवार जो प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in से अपने रैंक कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीदवारों को JENPAS यूजी रैंक कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करना होगा.

JENPAS UG Result 2024: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड के द्वारा 30 जून को JENPAS यूजी 2024 परीक्षा का आयोजन किया गया था.परीक्षा दो पेपरों के लिए दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी.पेपर I पहले शिफ्ट में सुबह 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित किया गया था, वही पेपर II दोपहर 2 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित किया गया था.

Also Read: Delhi University UG Admission 2024 में दाखिले के लिए CSAS पोर्टल पर प्रेफरेंस भरने की अंतिम तिथि आज

JENPAS यूजी रैंक कार्ड पर क्या-क्या चेक करें

JENPAS यूजी 2024 रैंक कार्ड में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, परीक्षा का नाम (जेनपास यूजी 2024), अटेंपेटेड सब्जेक्ट, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक, कुल अंक और योग्यता स्थिति सहित कई महत्वपूर्ण डिटेल्स होंगे. इसके अलावा, रैंक कार्ड में परीक्षा से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण नोट्स भी शामिल होंगे.

परिणाम जारी हो चुके है अब जल्द शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया

परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवार वेब-आधारित काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए एलिजिबल होंगे.इसमें रजिस्ट्रेशन, च्वाइस फिलिंग, सीट अलॉटमेंट और कॉलेज रिपोर्टिंग शामिल है. काउंसलिंग प्रक्रिया को लेकर जानकारी एवं तारीखों की घोषणा जल्द ही WBJEE बोर्ड द्वारा कर दी जाएगी.

JENPAS UG Result 2024: ऐसे चेक करें JENPAS 2024 रैंककार्ड

•WBJEEB की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें.

•JENPAS एग्जाम सेक्शन पर क्लिक करें.

•JENPAS यूजी 2024 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

•आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें.

•JENPAS रैंककार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा.

•आगे की जरूरत के लिए रैंककार्ड डाउनलोड करें.

Also Read: MH CET FINAL MERIT LIST 2024 हुआ जारी, यहां से करें चेक

Exit mobile version