22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th Board Results: जमशेदपुर का प्रदर्शन सबसे बेहतर, जानें दूसरे सेंटरों का हाल

झारखंड दसवीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल जमशेदपुर का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है. जमशेदपुर से 94 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं.

JAC 10th Board Results: झारखंड दसवीं बोर्ड के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल टोटल पास परसेंटेज 90.39 प्रतिशत दर्ज किया गया है. इस साल दसवीं बोर्ड की परीक्षा में पूर्वी सिंहभूम का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा है, जहां के 94 प्रतिशत छात्र सफल हुए. वहीं, अन्य जिलों की अगर बात करें तो दूसरे नंबर पर हजारीबाग रहा. यहां 93.85 प्रतिशत छात्र सफल हुए. तीसरे नंबर पर गिरिडीह रहा, यहां बोर्ड की परीक्षाओं में 93.44 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी. चलिए बाकी जिलों का हाल जान लेते हैं.

बोर्ड दसवीं की परीक्षाओं में अन्य जिलों का कैसा रहा प्रदर्शन

इस साल झारखंड दसवीं बोर्ड की परीक्षा में लातेहार से 93.23 प्रतिशत छात्र सफल हुए.
कोडरमा से 92.429 प्रतिशत छात्र सफल हुए.
पलामू से 91.90 प्रतिशत छात्र सफल हुए
गुमला से 91.866 प्रतिशत छात्र सफल हुए
गढ़वा से 91.139 प्रतिशत छात्र सफल हुए
सिमडेगा से 90.891 प्रतिशत छात्र सफल हुए
खूंटी से 90.328 प्रतिशत छात्र सफल हुए
धनबाद से 90.327 प्रतिशत छात्र सफल हुए
गोड्डा से 90.005 प्रतिशत छात्र सफल हुए
चतरा से 89.839 प्रतिशत छात्र सफल हुए
रामगढ 89.709 प्रतिशत छात्र सफल हुए
रांची से 89.659 प्रतिशत छात्र सफल हुए
सराईकेला से 89.570 प्रतिशत छात्र सफल हुए
दुमका से 88.868 प्रतिशत छात्र सफल हुए
लोहरदगा से 88.456 प्रतिशत छात्र सफल हुए
बोकारो से 88.030 प्रतिशत छात्र सफल हुए
जामतारा से 87.678 प्रतिशत छात्र सफल हुए
पाकुड़ से 87.302 प्रतिशत छात्र सफल हुए
पश्चिमी सिंहभूम से 86.378 प्रतिशत छात्र सफल हुए
साहेबगंज से 85.984 प्रतिशत छात्र सफल हुए
देवघर से 84.531 प्रतिशत छात्र सफल हुए

Also Read: जैक बोर्ड 10वीं में हजारीबाग की ज्योत्सना ज्योति टॉपर, टॉप तीन में चार लड़कियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें