Jharkhand HC recruitment 2024: झारखंड हाईकोर्ट में इन पदों पर बंपर भर्ती, 1 मार्च से शुरू होंगे आवेदन

Jharkhand HC recruitment 2024: झारखंड हाईकोर्ट ने टाइपिस्ट और स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक,

By Shaurya Punj | February 23, 2024 1:39 PM

Jharkhand HC recruitment 2024: झारखंड उच्च न्यायालय ने स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 1 मार्च से 31 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand HC recruitment 2024: झारखंड उच्च न्यायालय ने अंग्रेजी स्टेनोग्राफर पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च से शुरू होगी और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jharkhandhighcourt.nic.in पर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

RPSC SO Exam 2024 का एडमिट कार्ड जारी, इस दिन होगी परीक्षा

Jharkhand HC recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

jharkhandhighcourt.nic.in पर जाएं.
होमपेज पर जाकर Jharkhand HC Stenographer Recruitment 2024 लिंक पर क्लिक करें.
यहां अपना रजिस्ट्रेशन करें, पंजीकरण संख्या व पासवर्ड आपके मोबाइल पर आ जाएगा.
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूरा भरें.
यहां मांगे गए दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
इसके बाद अपने सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट पर क्लिक करें.
आपका आवेदन फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा.
भविष्य में संदर्भों के लिए आवदेन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें.

Jharkhand HC recruitment 2024: पद नाम और शैक्षणिक योग्यता

टाइपिस्ट/कॉपीस्टि (सिविल कोर्ट), कोर्ट रीडर सह बयान लेखक, डिपॉज़िशन टाइपिस्ट (सिविल कोर्ट), सिविल कोर्ट में अंग्रेजी आशुलिपिक, न्यायिक अकादमी झारखंड रांची के लिए आशुलिपिक अंग्रेजी आदि. सभी पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय, संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. साथ ही उम्मीदवार को 40 शब्द प्रति मिनट अंग्रेजी और 30 शब्द प्रति मिनट हिंदी टाइपिंग आनी चाहिए.

Jharkhand HC recruitment 2024: आवेदन शुल्क

झारखंड हाईकोर्ट के स्टेनोग्राफर के पदों पर आवेदन करने के लिए अलग अलग आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. यहां आवदेन करने के लिए सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. जबकि अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के उम्मीदवारों को 125 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.

Jharkhand HC recruitment 2024: आयु सीमा

उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 31 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है. जबकि राज्य के आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.

Next Article

Exit mobile version