JSSC CGL: नहीं जारी किया जाएगा सीजीएल परीक्षा का परिणाम, जानें क्या है हाई कोर्ट का आदेश

JSSC CGL: झारखंड हाई कोर्ट में आज जेएसएससी सीजीएल पेपर लीक मामले पर सुनवाई थी जिसमें कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि अगली सुनवाई तक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं किया जाएगा, हालांकि डीवी की प्रक्रिया जारी रहेगी, यहां देखें पूरी जानकारी.

By Pushpanjali | December 17, 2024 2:00 PM

JSSC CGL: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. बीते दिनों इस परीक्षा का परिणाम और डीवी के लिए चयनित अभ्यर्थियों की एक लिस्ट जारी की गई थी और कल यानी 16 दिसंबर से डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई थी. इस बीच आज हाई कोर्ट में आज पेपर लीक मामले में सुनवाई थी जिसमें हाई कोर्ट ने ये आदेश दिया है कि इस परीक्षा का अंतिम परिणाम यानी मेरिट लिस्ट अगले आदेश तक जारी नहीं किया जाएगा. हालांकि डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अपने शेड्यूल अनुसार जारी रहेगा, इसपर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई है.

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन रहेगा जारी

जेएसएससी सीजीएल मामले में हाई कोर्ट ने सिर्फ फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करने पर रोक लगाई है, बाकी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया दिए गए शेड्यूल अनुसार जारी रहेगी. डीवी की प्रक्रिया कल 16 दिसंबर से शुरू हुई है और 20 दिसंबर तक चलेगी. इसके बाद भी अगर कोई उम्मीदवार किन्हीं कारण से अपने निर्धारित समय में डीवी करवाने से चूंक जाते हैं तो उन्हें 26 और 27 दिसंबर को फिर से मौका दिया जाएगा. डीवी की प्रक्रिया नामकुम के काली बगान स्थित जेएसएससी कार्यालय में हो रही है.

डीवी के पहले दिन जमकर हुआ हंगामा

जेएसएससी सीजीएल की डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया कल 16 दिसंबर को शुरू हुई और कल पहले ही दिन कई छात्रों ने JLKM के नेता देवेंद्रनाथ महतो के नेतृत्व में डीवी को रोकने के लिए उग्र आंदोलन किया जिसके बाद पुलिस द्वारा उनपार लाठी चार्ज किया गया और देवेंद्र नाथ महतो को हिरासत में ले लिया गया.

Also Read: JSSC CGL: दे लाठी-दे लाठी, ऐसे कर दी छात्रों की पिटाई, देखें VIDEO

Also Read: BPSC 70th Exam Cancel: BPSC परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, पटना के इस परीक्षा केंद्र का एग्जाम रद्द

Next Article

Exit mobile version