Jharkhand high court vacancy : झारखंड हाईकोर्ट ने मांगे असिस्टेंट/क्लर्क के 410 पदों पर आवेदन

स्नातक डिग्री के साथ कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी रखनेवाले युवाओं से झारखंड हाईकोर्ट ने सिविल कोर्ट में असिस्टेंट व क्लर्क के 410 पदों पर आवेदन मांगे हैं. अंतिम तिथि से पहले आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर आप सरकारी नौकरी से जुड़ने की पहल कर सकते हैं...

By Prachi Khare | April 10, 2024 7:17 PM

Jharkhand high court vacancy : झारखंड हाईकोर्ट की ओर से सिविल कोर्ट में असिस्टेंट व क्लर्क के 410 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

कुल पद 410
असिस्टेंट/ क्लर्क
सामान्य 130
पिछड़ा वर्ग-I 58
पिछड़ा वर्ग-II 14
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 27
अनुसूचित जाति 58
अनुसूचित जनजाति 143

आप कर सकते हैं आवेदन


मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त करनेवाले युवा इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदक को कंप्यूटर पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए.
आयु सीमा : आवेदन करनेवाले उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से अधिक व 35 वर्ष से कम होनी चाहिए. इन पदों पर किसी भी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल झारखंड राज्य के मूलनिवासी आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को दिया जायेगा. अन्य राज्य के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के तहत आवेदन करना होगा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए अधिसूचना देखें.

मिलेगा अच्छा वेतन

असिस्टेंट/क्लर्क फॉर सिविल कोर्ट्स ऑफ स्टेट ऑफ झारखंड पद पर चयनित उम्मीदवारों को 25,500-81,100 रुपये प्रतिमाह वेतन के रूप में दिये जायेंगे.


ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन शुल्क : सामान्य, पिछड़ा वर्ग-1 एवं पिछड़ा वर्ग-2 श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. झारखंड के मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये शुल्क देना हाेगा.

अंतिम तिथि : 9 मई, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jharkhandhighcourt.nic.in/pdfshow.php?pdfnm=recruitment/civil_court_assistants_adv_no_05_06042024.pdf

Next Article

Exit mobile version