JAC Board 10th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया. झारखंड बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. स्टूडेंट्स ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जैक बोर्ड ने रिजल्ट का लिंक jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in को एक्टिवेट कर दिया है. मैट्रिक में जमशेदपुर की रहने वाली श्रेया सोनगिरी 490 अंक लाकर टॉपर बनी है. बता दें कि श्रेया सोनगिरी जमशेदपुर के आदिवासी स्कूल की छात्रा है.
-
श्रेया सोनगिरी – 490
-
सौरभ कुमार पॉल – 489
-
दीक्षा भारती – 488, दीप मित्रा – 488
-
मनीष सिंह – 487 अंक, शुभम कुमार – 487
-
कृतिका कुमारी -486, कुणाल पॉस- 486, प्रभाकर गोंजू- 486, बंटी कुमार- 486
-
शुभम कुमार रवानी – 458, सोनल कुमारी – 485, मिसा गुप्ता -485, सोनाली कुमारी -485
-
विशाल कुमार महतो -484, राज कुमार देय – 484, नेहा कुमारी – 484, नीरजा कुमारी -484, मेघा कुमारी -484, आलोक विश्वकर्मा – 484, वर्षा कुमारी – 484
-
खुशी शाह – 483, शशांक राज -483, सादिया आफरीन -483, जिया श्रीवास्तव – 483, छवि कुमारी – 483, रवि कुमार महतो -483, कनक कुमारी -483, संध्या उरांव – 483, जीत मंडल – 483, शुभम कुमार – 483, आनंद कुमार दास – 483, काजल कुमारी- 483, प्रिंस कुमार साहु – 483,
-
राहुल कच्छप – 482, विशाल हांसदा – 482, दिव्या कुमारी – 482, संध्या गोरांय – 482, नंदनी बास्की – 482, आकाश प्रमाणिक – 482, साहिल गोप – 482, अनुप्रिया कुमारी – 482, मानवी कुमारी – 482, श्रेया साव – 482
-
बरखा आनंद – 481, ऋषभ कुमार – 481, सोनल केसरी – 481, नरगिस परवीन – 481, श्रुति कुमारी – 481, कृष्णा कुमार – 481, गौरव कुमार – 481, खुशबू कुमारी – 481, हिमांशु शेखर कुमार – 481, गुड़िया रानी – 481, काजल रानी – 481, सोरभ कुमार महतो – 481, रश्मिता पति – 481, पीयूष कुमार – 481, आशीष कुमार महतो – 481, प्रीति कुमारी – 481, खुशी कुमारी – 481, देवेंद्र मंडल – 481, करन कुमार दास – 481
झारखंड 10वीं की रिजल्ट में 66.23% छात्र-छात्रओं ने First division लाया है. जबकि 31.05% Second division और 2.72% विदर्थियों ने Third division लाया है.
-
प्रथम श्रेणी: 66.23%
-
द्वितीय श्रेणी: 31.05%
-
तृतीय श्रेणी: 2.72%
Also Read: JAC Board 10th Result 2023 LIVE: झारखंड बोर्ड मैट्रिक में 63.23 फीसदी बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास
झारखंड बोर्ड के 10वीं में इस साल लड़कियों ने अपना परचम लहराया है. लड़कियों ने 95.54 प्रतिशत लाकर लड़कों को पछाड़ दिया है.
-
लड़कियां पास प्रतिशत : 95.54 प्रतिशत
-
लड़के पास प्रतिशत: 95.19 प्रतिशत
झारखंड बोर्ड के 10वीं में इस साल पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या 4,33,643 है. जिसमें से 4,27,294 उम्मीदवारों ने परीक्षा दिया था. जिसमें से कुल 4,07,559 उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण हुये हैं.
-
पंजीकृत उम्मीदवारों की संख्या: 4,33,643
-
उम्मीदवारों की संख्या : 4,27,294
-
उत्तीर्ण उम्मीदवारों की संख्या: 4,07,559