झारखंड में सरकारी नौकरी के लिए मारामारी, 11 हजार पदों के लिए 8 लाख आवेदन, 14 परीक्षा के जरिये होगी नियुक्ति
सरकारी नौकरी के प्रति झारखंड के युवाओं के आकर्षण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन 11 हजार पदों के लिए करीब 8 लाख आवेदन जेएसएससी के पास पहुंचे. यानी एक पद के लिए 72 से ज्यादा दावेदार. इन 11 हजार पदों को अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिये भरा जाना है.
Sarkari Naukri in Jharkhand: बढ़ती महंगाई के इस दौर में झारखंड का हर युवा सरकारी नौकरी (Govt Job For Youths of Jharkhand) की चाहत रखता है. वर्ष 2023 में बड़ी संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी मिलने की उम्मीद है. पिछले वर्ष ही कम से कम 11,000 पदों के लिए वैकेंसी निकली थी. सरकारी नौकरी के प्रति झारखंड के युवाओं के आकर्षण का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इन 11 हजार पदों के लिए करीब 8 लाख आवेदन जेएसएससी के पास पहुंचे. यानी एक पद के लिए 72 से ज्यादा दावेदार.
आठ लाख युवाओं ने जमा किया है आवेदन
झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा जो नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी, उसमें कुल 11 हजार पदों के लिए लगभग 8 लाख युवाओं ने आवेदन जमा किया था. इन 11 हजार पदों को अलग-अलग प्रतियोगी परीक्षाओं के जरिये भरा जाना है. जेएसएससी की ओर से इसके लिए 14 प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जायेंगी. उसमें सफलता हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को ही सरकारी नौकरी मिल पायेगी.
इन नियुक्तियों के लिए जमा हुए थे आवेदन
-
झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -956
-
झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-1285
-
झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा-583
-
झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-914
-
तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-994
-
झारखंड इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-991
-
झारखंड सचिवालय आशुलिपिक सेवा संवर्ग प्रतियोगिता परीक्षा-452
-
झारखंड प्रयोगशाला सहायक प्रतियोगिता परीक्षा-690
-
झारखंड स्नातकोत्तर प्रशिक्षित शिक्षक प्रतियोगिता परीक्षा-3120
-
झारखंड मैट्रिक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-455
-
झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा-737
-
रिम्स में तृतीय श्रेणी के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा-64
-
झारखंड डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-176
-
झारखंड साइंटिफिक असिस्टेंट प्रतियोगिता परीक्षा-64