Sarkari Naukri: रांची के IIIT में असिस्टेंट प्रोफेसर की कॉन्ट्रैक्ट पर होगी नियुक्ति, 70 हजार रुपये होगा वेतन
21 फरवरी 2023 की सुबह 10 बजे से गणित तथा दिन के डेढ़ बजे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और उम्र सीमा इंटरव्यू की तिथि तक मान्य होगी.
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) में भी अनुबंध पर असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त किये जायेंगे. चयनित अभ्यर्थी को प्रति माह 70 हजार रुपये मानदेय दिया जायेगा. आरंभ में इन्हें अस्थायी तौर पर एक सेमेस्टर के लिए रखा जायेगा.
विभागाध्यक्ष की अनुशंसा पर बढ़ेगा कार्यकाल
इसके बाद विभागाध्यक्ष की अनुशंसा पर इन्हें अगले सेमेस्टर में भी रखा जायेगा. प्रथम चरण में अधिकतम पांच सेमेस्टर की पढ़ाई के लिए चयन किया जायेगा. अभ्यर्थी की आयु 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इन विषयों में होगी नियुक्ति
संस्थान में ह्यूमैनिटीज/ मैनेजमेंट/ सोशल साइंस में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 20 फरवरी की सुबह 10 बजे से वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया गया है. इसी प्रकार 20 फरवरी 2023 को ही दिन के डेढ़ बजे से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विषय के लिए इंटरव्यू लिया जायेगा.
लिखित परीक्षा भी संभव
इसके अगले दिन 21 फरवरी 2023 की सुबह 10 बजे से गणित तथा दिन के डेढ़ बजे से कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए अभ्यर्थियों को वॉक-इन इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है. शैक्षणिक योग्यता, अनुभव और उम्र सीमा इंटरव्यू की तिथि तक मान्य होगी. अधिक आवेदन आने पर लिखित प्रतियोगिता परीक्षा भी ली जा सकती है.
एचइसी धुर्वा के जुपमी कैंपल में होगा इंटरव्यू
इंटरव्यू एचइसी धुर्वा स्थित जुपमी कैंपस में ट्रिपल आइटी में लिया जायेगा. बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र और अद्यतन पासपोर्ट साइज कलर फोटो आदि इंटरव्यू के समय भी जमा करने होंगे. इंटरव्यू में शामिल होने के लिए बायोडाटा, शैक्षणिक प्रमाण पत्र व अन्य वांछित कागजात, भरे गये आवेदन की स्कैन कॉपी आदि 19 फरवरी 2023 तक ई-मेल (establishment@iiitranchi.ac.in) पर भेज सकते हैं.