NEET UG 2023: मेडिकल की 15 फीसदी सीटों के लिए 20 जुलाई से काउंसेलिंग होगी शुरू, ये है चार राउंड का शेड्यूल

पहले चरण की काउंसेलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 से 25 जुलाई शाम पांच बजे तक होगा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शामिल कॉलेजों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये और 500 रुपये है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2023 1:55 PM
an image

मेडिकल काउंसेलिंग कमेटी (एमसीसी) ने यूजी नीट-2023 के सफल अभ्यर्थियों के लिए ऑल इंडिया मेडिकल कॉलेजों की 15 फीसदी सीटों पर ऑनलाइन काउंसेलिंग की घोषणा कर दी है. काउंसेलिंग 20 जलाई से शुरू होगी. इस वर्ष काउंसेलिंग की प्रक्रिया चार चरण (तीन चरण और चौथा स्ट्रे वेकेंसी राउंड) में होगी. विद्यार्थी एम्स, जिप्मेर, डीम्ड और सेंट्रल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग की सीटें हासिल कर सकते हैं. देशभर के मेडिकल संस्थानों में एमबीबीएस की 1,08,148 सीटें हैं. इनमें सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों में 56,268 और निजी व डिम्ड मेडिकल कॉलेजों में 51,880 सीटें हैं.

पहले चरण के रजिस्ट्रेशन के लिए छह दिन का समय

पहले चरण की काउंसेलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 20 से 25 जुलाई शाम पांच बजे तक होगा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी में शामिल कॉलेजों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1000 रुपये (जेनरल व इडब्ल्यूएस) और 500 रुपये (एससी-एसटी, ओबीसी व दिव्यांग) है. वहीं डिम्ड यूनिवर्सिटी के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों को 5000 रुपये देने होंगे. 22 से 26 जुलाई तक विद्यार्थी च्वाइस फिलिंग और लाॅक कर सकते हैं. च्वाइस लॉक करने के लिए अभ्यर्थियों को 26 जलाई दोपहर तीन बजे से रात 11:55 बजे तक का समय मिलेगा.

विद्यार्थियों के सीट एलॉटमेंट की प्रक्रिया 27 और 28 जुलाई से शुरू होगी और 29 जुलाई को अंतिम रूप से चिह्नित हुए संस्थान की जानकारी दे दी जायेगी. 30 जुलाई को विद्यार्थी एमसीसी पोर्टल की मदद से डॉक्यूमेंट की ऑनलाइन जांच करा सकेंगे. 31 जुलाई से चार अगस्त तक संबंधित कॉलेज में नामांकन की तिथि निर्धारित है. इसके बाद एमसीसी पांच से छह अगस्त तक पहले चरण में रिक्त सीटों का आकलन कर दूसरे चरण की काउंसेलिंग शुरू कर देगी.

दूसरे चरण

पहले चरण में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरा नहीं करनेवाले विद्यार्थी नौ अगस्त से 14 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. 10 से 15 अगस्त (रात 11:55 बजे तक) च्वाइस फिलिंग व च्वाइस लॉक होगा. 16 से 17 अगस्त तक सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी कर 18 अगस्त को चिह्नित कॉलेज का परिणाम जारी होगा. 19 अगस्त को दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा. वहीं, नामांकन 20 से 28 अगस्त तक होगा.

तीसरा चरण

विद्यार्थी 31 अगस्त से चार सितंबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. एक सितंबर से पांच सितंबर तक विद्यार्थी च्वाइस फिलिंग व च्वाइस लॉक कर सकेंगे. छह और सात सितंबर तक विद्यार्थियों के सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया पूरी होगी और आठ सितंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. विद्यार्थी नौ सितंबर को दस्तावेज जमा कर 10 से 18 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे.

स्ट्रे वेकेंसी राउंड

मेडिकल काउंसेलिंग के तीन चरणों में रिक्त रह गयी मेडिकल सीटों का आकलन 19 और 20 सितंबर तक होगा. 21 से 23 सितंबर (दोपहर 12 बजे तक) तक विद्यार्थी अंतिम चरण यानी स्ट्रे वेकेंसी राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे. च्वाइस फिलिंग व च्वाइस लाॅक के लिए 22 से 24 सितंबर (रात 11:55 बजे) तक का समय है. 25 सितंबर को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया और 26 सितंबर को सीट अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिया जायेगा. 27 से 30 सितंबर तक नामांकन प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

Also Read: रांची में एकसाथ 1500 लोग देख सकेंगे नाटक-डांस, रवीन्द्र भवन का दिसंबर में होगा उद्घाटन

Exit mobile version