23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 11th Result 2023: झारखंड बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी, 98.15% परीक्षार्थी सफल, ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

जैक ने 11वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस बार 98 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में सफल हुए. मंगलवार को जारी रिजल्ट को परीक्षार्थी जैक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं.

JAC 11th Result 2023: झारखंड एकेडमिक काउंसिल यानी जैक ने 11वीं बोर्ड का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया है. इस बार 98.15 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल हुए हैं. 11वीं बोर्ड की परीक्षा में 3,78,376 छात्रों ने दाखिला लिया था. इसमें 3,68,402 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए. जिसमें से 3,61,615 परी्क्षार्थी पास हुए. 11वीं बाेर्ड का स्कोरकार्ड देखने के लिए जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर देख सकते हैं. इसके अलावा रिजल्ट से संबंधित अपडेट के लिए jac.jharkhand.gov.in पर भी जा सकते हैं.

कोडरमा में सबसे अधिक और पश्चिमी सिंहभूम में सबसे कम परीक्षार्थी सफल

11वीं बोर्ड की परीक्षा में कोडरमा के परीक्षार्थियों ने बाजी मारी. इस जिले के 99.74 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे, वहीं सबसे कम कोल्हान का पश्चिमी सिंहभूम जिला रहा. पश्चिमी सिंहभूम के 96.20 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल रहे. हालांकि, इस परीक्षा में सभी जिलों में 96 प्रतिशत से अधिक परीक्षार्थी सफल रहे.

जिलावार प्रतिशत का आंकड‍़ा

जिला : प्रमोटेड प्रतिशत

कोडरमा : 99.74

हजारीबाग : 99.51

बोकारो : 99.34

सिमडेगा : 99.27

लातेहार : 99.12

गुमला : 99.05

धनबाद : 98.79

रामगढ़ : 98.63

जामताड़ा : 98.62

खूंटी : 98.58

पलामू : 98.48

साहिबगंज : 98.48

देवघर : 98.26

गोड्डा : 98.23

पाकुड़ : 98.19

लोहरदगा : 98.08

पूर्वी सिंहभूम : 98.02

गढ़वा : 97.90

चतरा : 97.83

सरायकेला-खरसावां : 97.66

दुमका : 97.25

गिरिडीह : 97.06

रांची : 96.65

पश्चिमी सिंहभूम : 96.20

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें